

पूर्णिया, 28 मार्च (Udaipur Kiran) ।
पूर्णिया के निगम क्षेत्र में कचरा डंपिंग स्थान पर आग लगाए जाने से आसपास के कई वार्डों में विषैले धुएं का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे दर्जनों बच्चे और बुजुर्ग बीमार हो गए हैं। खासकर वार्ड नंबर 40 के लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हैं, जहां रात के समय धुएं के कारण खांसी और सांस की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। इस पर वार्डवासियों ने रात करीब 9 बजे विरोध प्रदर्शन शुरू किया, लेकिन एक वार्ड पार्षद गुलाब हुसैन जो वार्ड 40 के पार्षद हैं उन्हें गाली-गलौज करते हुए स्थिति को और जटिल बना दिया। वीडियो में यह घटना साफ तौर पर नजर आ रही है कि उनके द्वारा भद्दी भद्दी गालियां दी जा रही है और धमकाया जा रहा है। जनप्रतिनिधि द्वारा इस प्रकार का व्यवहार किए जाने से स्थानीय लोग और अधिक नाराज हो गए हैं।आम जनता और जनप्रतिनिधियों में चर्चा का विषय है की क्या एक जनप्रतिनिधि ऐसे आम जनता को गाली गलौज कर सकता है क्या?
इस कचरा डंपिंग स्थल पर स्थित वार्ड नंबर 34, 40 और 41 के लोग सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं। वार्ड नंबर 40 के लोग विशेष रूप से परेशान हैं, जिनके घरों में लगातार धुआं घुस रहा है। इस गंभीर समस्या पर ध्यान देते हुए, मेयर विभा कुमारी ने कहा कि प्रशासन इस मुद्दे का हल निकालने के लिए एक महीने के भीतर मशीन लगाएगा और समरसेबल भी स्थापित किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि प्रशासन द्वारा 25 बीघा जमीन दी गई है, जिस पर बाउंड्री बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं, हालांकि अतिक्रमण की समस्या आ रही है। मेयर ने कहा, हम इस क्षेत्र में 12 फीट ऊंची दीवार बनाएंगे और इसके बाद कचरे को अलग करने के लिए पोस्ट प्लांट स्थापित किया जाएगा। सूखा कचरा जैसे प्लास्टिक बोतल आदि को अलग किया जाएगा, जबकि बाकी कचरे को मिट्टी में बदलकर शहरी क्षेत्र में भराव के लिए उपयोग किया जाएगा।
मेयर ने यह भी बताया कि फिलहाल नगर निगम द्वारा 100 टन कचरे की निकासी की जाती है, लेकिन अब 600 टन क्षमता का निकासी संयंत्र तैयार किया जा रहा है, जिससे रोजाना कचरे की सफाई की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस समस्या का समाधान अगले एक महीने के भीतर हो जाएगा और नगर निगम कचरे की समस्या पर पूरी तरह से काबू पा लेगा। फिलहाल समरसेबल से आग पर नियंत्रण पाया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / नंदकिशोर सिंह
