
– प्रेमिका के पिता की जगह हत्यारों ने टैक्सी चालक की कर दी थी हत्या
– दो लाख रुपये में हुआ था हत्या करने का सौदा
लखनऊ, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । मदेयगंज थाना क्षेत्र में 30 दिसंबर 2024 को टैक्सी चालक मोहम्मद रिजवान के मिले शव और ब्लांडइ मर्डर केस का खुलासा रविवार को पुलिस ने कर दिया है। हत्या की साजिश रचने वाला कोई और नहीं बल्कि एक अधिवक्ता है। उसका अपनी पूर्व जूनियर महिला अधिवक्ता से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी वजह से उसने दो लाख रुपये का लालच देकर महिला के पति और पिता की हत्या करवाना चाहता था, लेकिन उसकी जगह पर चालक की हत्या हो गई। हत्या के मामले में पुलिस ने दाे शूटर और साजिशकर्ता को गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपायुक्त मध्य रवीना त्यागी ने बताया कि मो. रिजवान का शव पिछले साल 30 दिसंबर को मिला था। उनकी गोली मारकर हत्या की गई थी। सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने सर्विलांस की मदद से हत्या के खुलासे में जुट गई। छानबीन के दौरान हत्या की साजिश रचने वाला पारा के तेजीखेड़ा निवासी अधिवक्ता आफताब अहमद, हुसैनगंज निवासी यासीर और रायबरेली का रहने वाला कृष्णकांत उर्फ साजन के बारे में पता चला। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की।
पूछताछ में आफताब अहमद ने बताया कि वह पेशे से अधिवक्ता है और उसका अपनी पूर्व जूनियर अधिवक्ता के साथ प्रेम संबंध था। प्रेमिका की शादी के बाद उसके पति ने उन पर मिलने जुलने पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिसके कारण आफताब ने प्रेमिका के पिता इरफान अली और उसके पति की हत्या कर प्रेमिका से दोबारा मिलने की योजना बनाई। ताकि अकेली बेटी होने के कारण प्रेमिका फिर से दिल्ली छोड़कर लखनऊ आकर रहने लगे। इस साजिश में उसने मो. यासिर और कृष्णकांत उर्फ साजन को शामिल किया।
आफताब ने यासिर को दो लाख रुपये और हथियार देने का लालच देकर हत्या के लिए राजी कर लिया। यासिर ने कृष्णकांत को इस काम में साथ लिया, और दोनों ने बीते साल 29 दिसम्बर को हत्या की योजना को अंजाम देने से पहले इरफान अली के घर की रेकी की। 30 दिसंबर की रात को, उन्होंने इरफान अली समझकर टैक्सी चालक मो. रिजवान की गोली मारकर हत्या कर दी। धोखे से रिजवान की हत्या करके अभियुक्तों ने आफताब अहमद से पैसा मांगा तो उसने काम न होने के कारण पैसा देने से इंकार कर दिया था।
पुलिस ने सटीक जांच और साक्ष्य जुटाने के बाद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर रिजवान हत्याकांड का खुलासा किया है। इनके पास से हत्या में प्रयुक्त अवैध देशी तमंचा, 14 जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, तीन मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई।
(Udaipur Kiran) / दीपक
