
पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने पत्रकारों को दी जानकारीसऊदी से लौट रहे छह युवकों का शुक्रवार को दिनदहाड़े हुआ था अपहरण
मुरादाबाद, 25 मई (Udaipur Kiran) । सऊदी अरब से लौटे उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के छह लोगों के अपहरण मामले में पुलिस ने बड़ा
खुलासा किया है। दुबई से लौटने वाले यह युवक अपने पेट में सोने के कैप्सूल तस्करी कर लाए थे। पुलिस ने एक मुठभेड़ के
बाद सभी अपहृत लोगों को छुड़ा लिया और दो अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया है। सोना तस्करी की जानकारी पुलिस
ने कस्टम विभाग को भी दे दी है।
मुरादाबाद के पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने रविवार काे पत्रकाराें काे बताया कि दुबई से लौट रहे रामपुर के टांडा निवासी जिन छह लोगों का अपहरण हुआ था, थाना मूंढापांडे पुलिस ने बदमाशों से मुठभेड़ के बाद अपहरण हुए लोगों को छुड़ा लिया था। उन्हाेंने बताया कि मामला संदिग्ध लगने पर सऊदी से लाैटे युवकों का जिला अस्पताल में परीक्षण कराया गया। एक्स-रे व अन्य प्रक्रिया की मदद से उनके शरीर में 20 सोने के कैप्सूल होने की पुष्टि हुई है। अभी जांच प्रक्रिया जा रही है।उन्होंने बताया कि जिन लोगों के पेट में सोने के कैप्सूल होने की पुष्टि हुई है, इन लोगों का शुक्रवार को मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र में कारसवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया था। उन्हाेंने बताया कि शुक्रवार की रात पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों तौफीक और राजा के पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया। दाेनाें को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।इसके बाद दाेनाें काे काेर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। अन्य बदमाश फरार हो गए। पुलिस उन्हें तलाश कर रही है।
एसपी सिटी के अनुसार मुतल्लिब, शाने आलम, अजरूद्दीन व जुल्फिकार के पेट में मेटल डिटेक्ट हुआ। जिसमें उनके शरीर में पीली धातु के 20 कैप्सूल होने की पुष्टि हो गई है। प्रथम दृष्टया में यह मेटल सोना ही है। कस्टम ड्यूटी, जीएसटी बचाने के लिए यह इस तरह सोना लेकर आ रहे थे। पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि इस मामले में कस्टम विभाग से भी संपर्क किया है। जिसकी मदद से आगे की कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि रामपुर जिले के टांडा थाना क्षेत्र निवासी नावेद, शाने आलम, मुतल्लिब, अजरूद्दीन, जाहिद और जुल्फिकार सऊदी अरब से लौट मुंबई और दिल्ली होते अपने कार से अपने घर टांडा आ रहे थे। मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दिन दहाड़े दो कार में सवार बदमाशों ने खुद को पुलिस और जांच एजेंसी अधिकारी बताकर इनकी कार को रोक कर तमंचे के बल पर अपहरण कर मूंढापांडे के रौंडाझौड़ा स्थित एक फार्म हाउस में ले गए थे। इसी बीच आरोपितों के चंगुल से छूटे एक व्यक्ति ने ग्रामीणों और पुलिस को जानकारी दे दी। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई थी।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
