
उत्तरकाशी, 11 मई (Udaipur Kiran) । त्यूणी में पैर फिसलने से एक युवक टोंस नदी में बह गया है। सूचना के बाद घटना स्थल पर एसओ मोरी, एसडीआरएफ टीम, मौके पर पहुंचे और युवक की तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस टीम सर्च अभियान में जुटी थी। देर सायं तक पुलिस युवक की तलाश में जुटी है रही है।
घटना रविवार तड़के सुबह की है त्यूणी क्षेत्र में हनोल मंदिर निकट टोंस नदी में बह गया। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ युवक की तलाश कर रही है। काफी देर तक भी युवक का कोई सुराग नही लग पाया। पुलिस ने बताया कि सुबह जखोल निवासी युवक दिनेश पुत्र हरिपाल हनोल मंदिर गया था। इस दौरान वहां नदी किनारे गया अचानक पैर फिसलने के कारण वह नियंत्रण खो बैठा और टौंस नदी में बह गया। इसकी सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी।
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
