RAJASTHAN

सरहद से समंदर मोटरसाइकिल अभियान : जोधपुर पहुंचने पर कोर्णाक कोर से झंडी दिखाकर रवाना

jodhpur

जोधपुर, 28 जनवरी (Udaipur Kiran) । सरहद से समंदर मोटरसाइकिल अभियान, जो 22 जनवरी 2025 को अटारी से शुरू हुआ था, 27 जनवरी को जोधपुर पहुंचा और 28 जनवरी को सुबह 10 बजे कोणार्क कोर के कोर कमांडर द्वारा झंडी दिखाकर आगे रवाना किया गया। इस अभियान के तहत जोधपुर के गांधी बधिर महाविद्यालय के छात्रों के साथ एक संवादात्मक सत्र आयोजित किया गया, जिसमें भारतीय तटरक्षक बल के मूल्यों को साझा करते हुए युवाओं को प्रेरित किया गया।

मुख्य अतिथि, उप महानिरीक्षक अभिषेक सक्सेना ने छात्रों की अद्भुत प्रतिभा की सराहना की और उन्हें जीवन में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उप समादेशक गौरव आचार्य ने भारतीय तटरक्षक बल की एक संक्षिप्त जानकारी प्रस्तुत की, जिसमें इसके 1 फरवरी 1977 को रक्षा मंत्रालय के तहत स्थापित होने के बाद से समुद्री सुरक्षा और संरक्षा सुनिश्चित करने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया गया।

गांधी बधिर महाविद्यालय, जो मूक-बधिर छात्रों को सशक्त बनाने के अपने मिशन पर कार्यरत है, नर्सरी से कक्षा 12 तक मुफ्त शिक्षा प्रदान करता है। यह संस्थान न केवल अकादमिक शिक्षा पर जोर देता है, बल्कि सिलाई, बुनाई, पेंटिंग और कंप्यूटर साक्षरता जैसे जीवन कौशल भी सिखाता है। इसके अलावा, यह खेलकूद और गायन-नृत्य जैसी सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों के माध्यम से छात्रों के समग्र विकास को बढ़ावा देता है। अभियान दल अपनी एकता, प्रतिबद्धता और राष्ट्रीय गौरव का संदेश लेकर अपने अगले गंतव्य उदयपुर के लिए रवाना हुआ।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top