Uttar Pradesh

संघ समाज में समरसता एवं स्वदेशी का भाव जागृत करने का कार्य करता है :  युद्धवीर

पथ संचलन

सुल्तानपुर, 30 मार्च (Udaipur Kiran) ।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कुशभवनपुर नगर द्वारा रविवार को वर्ष प्रतिपदा उत्सव मनाते हुए आद्य सरसंघचालक प्रणाम किया एवं स्वयंसेवकों द्वारा नगर में पथ संचलन निकाला गया l

नगर के एक मैरिज लान मे रविवार को स्वयं सेवको को क्षेत्र सेवा प्रमुख पूर्वी उत्तर प्रदेश युद्धवीर ने सम्बोधित किया। कहा कि संघ हिंदू समाज को संगठित करने का कार्य करता है, संचलन में जब सामूहिक चलते हैं तो समाज की शक्ति प्रदर्शित होती हैं। संचलन जेल रोड पर स्थित किशोरी वाटिका से प्रारंभ होकर अमहट चौराहा से बाये घूमते हुए मंडी के अंदर से मंडी रोड से पुनः जेल रोड किशोरी वाटिका पर समाप्त हुआ। संचलन के दौरान जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर पद संचलन का स्वागत किया । अमहट चौराहे के निकट सत्य प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में भी पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया ।

इस अवसर पर नगर संघचालक अमरपाल , सह नगर संघचालक सुदीप पाल सिंह , नगरकार्यवाह अजय जी, सह जिला संघचालक अजय गुप्ता , विभाग संघचालक डॉ0 ए के सिंह , नगर प्रचारक विकास , जिला प्रचारक आशीष , महेश सिंह, राधा कृष्ण , अनूप ,अनिल , डॉ0आर ए वर्मा, डॉ0 जे पी सिंह ,प्रवीण अग्रवाल समेत सैकड़ो स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्ता

Most Popular

To Top