जोधपुर, 12 नवम्बर (Udaipur Kiran) । डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थानआयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (वैद्य) प्रदीप कुमार प्रजापति से जापान से पधारे अतिथियों एवं कल्टीवेटर निदेशक तरुण प्रजापति ने दिसंबर माह में होने वाले इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस (औषध मानकम) के बारे मे चर्चा की एवं अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया। साथ ही पानी प्रतिनिधियों के दल ने पंचकर्म सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस जोधपुर का दौरा किया।
मीडिया प्रभारी डॉ दिनेश चंद्र शर्मा ने बताया कि पंचकर्म सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस के प्रभारी एवं पंचकर्म विभागाध्यक्ष डॉ ज्ञानप्रकाश शर्मा ने सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस में होने वाले पंचकर्म प्रक्रियाओं जैसे शिरोधारा, कटि बस्ति, जानुधारा,वाष्प स्वेदन,सोनाबाथ स्वेदनएवं अवगाह स्वेदन विधाओं की रोगियों पर प्रैक्टिकल एप्रोच के साथ जानकारी दी। साथ ही सेन्टर ऑफ एक्सीलेंसी की विजिटर गैलरी तथा एक्सीलेंसी के सम्पूर्ण पुरुष एवं स्त्री थैरेपी पंचकर्म कक्ष की विजिट करवायी। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष एवं पूर्व कुलसचिव प्रोफेसर गोविंद सहाय शुक्ला, संजीवनी चिकित्सालय अधीक्षक प्रोफेसर गोविंद प्रसाद गुप्ता, पंचकर्म विभाग के सहायक आचार्य डॉ. अचलाराम कुमावत, डॉ. गौरीशंकर राजपुरोहित ,पीजी अध्येता एवं पंचकर्म थेरेपिस्ट उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / सतीश