Bihar

शहर में ई रिक्शा का रूट चार्ट निर्धारित, चालकों में हर्ष

ईरिक्शा रुट चार्ट

सहरसा, 04 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिला यातायात पुलिस के द्वारा शहर में जाम से मुक्ति को लेकर अनोखी एवं आवश्यक पहल की जा रही है।जिसके तहत जाम से निजात के लिए ई रिक्शा चालकों का रूट निर्धारण किया जा रहा है। जो पूरे राज्य में जाम मुक्ति को लेकर एक मॉडल के रूप में बेहतरीन उदाहरण बन गया है।

सहरसा मॉडल को राजधानी पटना में भी चालू किए जाने को लेकर आवश्यक पहल तेज कर दी गई है। ट्रैफिक डीएसपी प्रवीण कुमार ने बताया कि विगत तीन दिनों से ई रिक्शा चालकों का रजिस्ट्रेशन एवं रूट चार्ट निर्धारित किया जा रहा है। इस कार्य में अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। वही रिक्शा चालकों में भी खासा उत्साह है। सभी लोग आ रहे हैं। उनकी समस्या को सुनकर उसका निदान किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि अभी तक शहर में 300 से अधिक ई रिक्शा वाहनों का रजिस्ट्रेशन एवं रूट कर निर्धारण सफलतापूर्वक कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि एक सक्सेस संख्या पूरी होने के बाद रूट ब्लॉक,कोड एरिया लॉक किया जाएगा।वही जी ई रिक्शा को जिस रूट में चलाने की अनुमति दी गई है।वह इस रूट में अपना वाहन परिचालित करेंगे। वही रूट चार्ट का उल्लंघन करने वाले ई रिक्शा चालकों का चालन भी काटा जाएगा। डीएसपी श्री कुमार ने कहा कि जिन ई रिक्शा चालकों के पास सभी कागजात नहीं है। उन्हें अभी टेंपरेरी नंबर दिया जा रहा है। साथ ही जिनके पास नंबर नहीं है। उन्हें भी विभाग द्वारा बहुत जल्द वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी।

उन्होंने कहा कि सभी ई रिक्शा चालकों का रजिस्ट्रेशन होने के बाद रजिस्टर्ड वाहन ही शहर में परिचलित होगी। उन्होंने सभी ई रिक्शा चालकों से अनुरोध किया की आप 15 से 20 मिनट का समय निकाल कर आए और अपने वहां का रजिस्ट्रेशन करा कर प्रशासनिक काम में सहयोग करने की अपील की है। इस मौके पर बड़ी संख्या में ई रिक्शा चालक मौजूद रहे और अपने गाड़ियों पर रूट चार्ट को लगवाया।जज्ञात हो कि शहर की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए रूट को तीन भाग में विभक्त किया गया है ।

(Udaipur Kiran) / अजय कुमार

Most Popular

To Top