उत्तर दिनाजपुर, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
उत्तर दिनाजपुर जिले में गंगारामपुर थाना अंतर्गत ठेंगापाड़ा इलाके में शुक्रवार को एक घर में अचानक हुए विस्फोट में घर की एस्बेस्टस की बनी छत उड़ गई। प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि किसी ने उस घर में बम जमा कर रखे थे। वह बम फट गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
जिस घर में बम विस्फोट हुआ वह विवादास्पद है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, वह घर काफी समय पहले बाम मोर्चा के छात्र संगठन एसएफआई का कार्यालय था। आरोप है कि बाद में तृणमूल ने घर पर कब्जा कर लिया। हालाँकि वर्तमान में वह मकान लक्ष्मी मंदिर समिति कार्यालय मकान के नाम से जाना जाता है। उस घर का छत एस्बेस्टस का था जो शुक्रवार को हुए विस्फोट में उड़ गया।
सूचना पाकर गंगारामपुर थाने से बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। गंगारामपुर से अग्निशमन दस्ता भी मौके पर पहुंच गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी थी।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय / संतोष मधुप