




गोरखपुर, 16 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति के तत्वावधान में साइबर क्राइम से बचाव में मीडिया की भूमिका विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन रविवार को गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब में किया गया। इस अवसर पर एसपी सिटी अभिनव त्यागी, वरिष्ठ पत्रकार कमलेश त्रिपाठी और प्रो. अजेय गुप्ता सहित कई गणमान्य लोगों ने साइबर अपराध रोकथाम में मीडिया की जिम्मेदारी पर विचार साझा किए।
कार्यशाला में वक्ताओं ने कहा कि साइबर अपराध के मामलों की रिपोर्टिंग में मीडिया की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। वरिष्ठ पत्रकार कमलेश त्रिपाठी ने कहा कि साइबर अपराध की घटनाओं को व्यापक रूप से प्रकाशित और प्रसारित किया जाना चाहिए ताकि लोग सतर्क रहें। प्रो. अजेय गुप्ता ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रभाव पर चर्चा करते हुए कहा कि भविष्य में साइबर अपराध और अधिक जटिल होंगे, ऐसे में मीडिया की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने कहा कि मीडिया को साइबर क्राइम की रिपोर्टिंग में पूरी सतर्कता बरतनी चाहिए। उन्होंने कहा, तथ्यपरक और सटीक जानकारी ही लोगों को जागरूक कर सकती है। अफवाहों से बचते हुए सही सूचनाएं दी जाएं, तभी साइबर अपराध पर लगाम लगाई जा सकेगी। अंत में कार्यक्रम अध्यक्ष डा. अरविंद कुमार राय ने धन्यवाद ज्ञापित किया, जबकि संचालन गजेंद्र त्रिपाठी ने किया।
इस अवसर पर सहायक निदेशक सूचना प्रशांत श्रीवास्तव, गोरखपुर जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रत्नाकर सिंह, गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब अध्यक्ष रितेश मिश्र, वरिष्ठ पत्रकार एसपी सिंह, अजीत यादव, शेष पांडेय, राजन राय, कमलेश सिंह, नवनीत त्रिपाठी, आशुतोष मिश्र, दुर्गेश त्रिपाठी, मनोज यादव, कुंदन उपाध्याय, ओंकार धर द्विवेदी, विजेंद्र सिंह, वागीश श्रीवास्तव, मुकेश पांडेय, शिवहर्ष द्विवेदी, अनिल राय, सतीश पांडेय, रवि राय, जितेंद्र पांडेय, राजीव रंजन, रामगोपाल द्विवेदी, अखिलेश पांडेय और पंकज श्रीवास्तव समेत कई वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित रहे।
फोटो जर्नलिस्टों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का सम्मान
कार्यक्रम के दौरान पत्रकारिता और समाज सेवा में योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में फोटो जर्नलिस्ट, आशा कार्यकर्ता संगठन से चंदा यादव और व्यापारी नेता राजेश नेभानी समेत कई अन्य सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे।
कैसे बचें साइबर ठगी से
कार्यशाला में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक संदीप सिंह, मुख्य आरक्षी शशिशंकर राय और शशिकांत जायसवाल ने साइबर ठगी से बचने के उपाय बताए। विशेषज्ञों ने बताया कि साइबर अपराधी लालच और भय का उपयोग कर लोगों को ठगते हैं। कुछ प्रमुख सुरक्षा उपाय इस प्रकार हैं :
– किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें।
– ओटीपी या बैंक डिटेल किसी से साझा न करें।
– सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारी सावधानीपूर्वक साझा करें।
– यदि किसी संदिग्ध कॉल या मैसेज से ठगी की आशंका हो तो तुरंत साइबर सेल को सूचित करें।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय
