Haryana

देश के विकास में पत्रकारिता की भूमिका अह्म : गुलाब दिमाना

फोटो कैप्शन 29आरटीके1 : विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करते संस्थान प्रधान व प्राचार्या -----------

रोहतक, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय जाट सूरमा स्मारक महाविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में शुक्रवार को समाचार वाचन व समाचार लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जाट शिक्षण संस्थान के प्रधान गुलाब सिंह दिमाना ने कहा कि पत्रकारिता एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी का कार्य है, जिस पर लोगों का भरोसा आज भी कायम है। हमारे देश के विकास में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के विद्यार्थियों को लिखने और ज्यादा से ज्यादा अध्ययन करने की आदत को जीवन में उतार लेना चाहिए। विभागाध्यक्ष डॉ. जसमेर सिंह ने बताया कि समाचार वाचन में एमएजेएमसी प्रथम वर्ष की छात्रा रिया त्रिपाठी प्रथम, बीजेएमसी द्वितीय वर्ष की छात्रा स्वाति द्वितीय, बीजेएमसी तृतीय वर्ष की छात्रा नेहा और सिवानी राठी तीसरे स्थान पर रही। वहीं बीजेएमसी प्रथम वर्ष की छात्रा मनीषा को सांत्वना पुरस्कार मिला। प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रधान गुलाब सिंह दिमाना व प्राचार्या डॉ. शबनम राठी ने पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर धर्मराज, डॉ. मुनीष नांदल, डॉ. अजय कुमार, डॉ. प्रदीप सिंह बल्हारा, राजपाल बुधवार, पवन कादियान, सुनील सिन्हा, डॉ. रामिंद्र सिंह, डॉ. मुनीष नांदल, डॉ. शमशेर धनखड़, डॉ. अजय कुमार, डॉ. प्रदीप सिंह बल्हारा, राजेश, सोनू सहगल, प्रिया प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top