Haryana

जींद : शहर के भीतर से गुजर रही सड़कों का जल्द होगा सुधार 

पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा।

जींद, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । पेयजल के बाद अब शहर की सड़कों को लेकर डिप्टी स्पीकर एवं विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने कड़ा संज्ञान लिया है। शहर के भीतर की सड़कों को लेकर डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने बुधवार को विधानसभा में पीडब्ल्यूडी विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए गए कि शहर की भीतरी सड़कों का जल्द से जल्द सुधार किया जाए। जींद-सफीदों रोड से जब तक वृक्षों की कटाई व छंटाई नही की जाती तब तक सफीदों गेट से जींद बाईपास तक सफीदों रोड का अलग से टैंडर लगा कर इस कार्य को पूरा किया जाए। इसके अलावा जींद-सफीदों बाईपास सड़क की स्पेशल रिपेयर करवाई जाए। इसके अलावा शहर के भीतर से गुजर रहे रोहतक रोड का भी पुननिर्माण करवाया जाए।

डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि इस समय पटियाला चौक से लेकर कश्मीरी के ढाबे तक डिवाइडर के सौंदर्यकरण का कार्य चला हुआ है। इस डिवाइडर पर लाल पत्थर भी लगवाया जा रहा है ताकि शहर की सुंदरता को चार चांद लग सकें। इसके अलावा डिवाईडर के बीचों बीच फूल वाले पौधे भी लगाए जाएंगे और साथ ही लाइटों की भी व्यवस्था होगी। उन्होंने अधिकारियों से स्पष्ट किया कि विकास कार्यों की गुणवत्ता में किसी भी स्तर पर कोई कोताहि न बरती जाए। विकास कार्यों के लिए जो समयसीमा निर्धारित की गई है उसे तय समय में पूरा करवाया जाए।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top