Uttar Pradesh

चार माह में ही सड़क गड्डे में हो गई तब्दील, लोनिवि ने सड़क चमकाने की तैयारी

फोटो-13 एचएएम-11     चार माह में ही उखड़ गई 18 किमी लम्बी सड़क

–लोकसभा चुनाव के दौैरान करोड़ों रुपये की लागत से बनाई गई थी लम्बी सड़क

हमीरपुर, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हमीरपुर जिले में सड़क निर्माण में पीडब्ल्यूडी की बड़ी लापरवाही सामने आई है। कई करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई अठारह किमी लम्बी सड़क चार माह में ही दगा दे गई। पूरी सड़क ही अभी से उखड़ऩे लगी है। वहीं कई किमी सड़क गड्डे में तब्दील हो जाने से अब डिपार्टमेंट के अभियंता भी दंग है। ग्रामीणों में बढ़ रहे आक्रोश को देखते हुए पीडब्ल्यूडी ने इस सड़क को चमकाने की तैयारी भी की है।

हमीरपुर जिले के सुमेरपुर क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के दौरान अठारह किमी लम्बे मार्ग की सड़क पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट के अभियंताओं ने आनन-फानन में बनवाई थी। लेकिन चार माह में ही ये पूरी सड़क खराब हो गई। पिछले कुछ दशकों से ध्वस्त पड़े इंगोहटा-छानी मार्गके बनने से कई गांवों के ग्रामीणों में बड़ी खुशी थी कि अब इस सड़क के बनने से आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी। लेकिन ग्रामीणों की सारी उम्मीदें चार माह में ही चूर हो गई। विदोखर गांव के मान सिंह, इंगोहटा के शीतल प्रसाद, मवईजार गांव के महेश प्रसाद, धनपुरा गांव के मंयक निगम, छानी खुर्द गांव के हर गोविन्द प्रजापति व कल्ला गांव के जय सिंह व खड़ेहीजार गांव के रामपाल यादव ने बताया कि करोड़ों रुपये की लागत से अठारह किमी लम्बी सड़क के निर्माण में घटिया स्तर की सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। जिसके कारण चार महीने में ही सड़क उखड़कर गड्डे में तब्दील हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द ही मरम्मत नहीं कराई गई तो यह मार्ग चलने लायक नहीं रहेगा। पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता एमएल वर्मा ने बताया कि हाल में ही बनाई गई सड़क खराब हो गई है जिसे लेकर तैयारी की जा रही है। बताया कि ठेकेदार को कड़ी हिदायद दी गई है कि खराब सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू कराया जाए।

लोकसभा चुनाव के दौैरान करोड़ों रुपये की लागत से बनाई गई थी लम्बी सड़क

मंयक निगम, महेश प्रसाद व जय सिंह समेत तमाम ग्रामीणों ने बताया कि हाल में ही लोकसभा के चुनाव के समय इंगोहटा-छानी मार्ग की अठारह किमी लम्बी सड़क बनी थी जिसमें डिपार्टमेंट के अभियंताओं ने गुणवत्ता और मानकों की जमकर अनदेखी की है। इसीलिए करोड़ों रुपये की लागत वाली यह पूरी सड़क चार माह में ही ध्वस्त हो गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top