Jammu & Kashmir

गुडा ब्राह्मणा के पटीयाड़ी में 2.24 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का हुआ शुभारंभ

गुडा ब्राह्मणा के पटीयाड़ी में 2.24 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का हुआ शुभारंभ

जम्मू, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । अखनूर विधानसभा क्षेत्र की पंचायत गुडा ब्राह्मणा के पटीयाड़ी में वार्ड नंबर 5 और 9 को जोड़ने वाली सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारंभ किया गया। यह सड़क 950 मीटर लंबी होगी और 2 करोड़ 24 लाख रुपये की लागत से कैपेक्स योजना के अंतर्गत निर्मित की जा रही है। यह मार्ग महत्वपूर्ण सामग्री पुनर्प्राप्ति सुविधा (एमआरएफ) तक पहुंचेगा।

इस अवसर पर सहायक कार्यकारी अभियंता सुनील बौगिया, अभियंता राकेश राधे, पूर्व सरपंच शमशेर सिंह, पूर्व सरपंच जगदीश कुमार, मंडल अखनूर अध्यक्ष दीपेश सिंह, मंडल सोहल-सुंगल अध्यक्ष शमशेर दास, राकेश मल्होत्रा, जय माँ सुरभी गौशाला के अध्यक्ष रजिंदर सिंह, रमेश सिंह मेशी, लाल चंद, आयुष सिंह, पंच बिलाल अहमद, पंच दीप कुमार और पंच वरिंदर कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

विधायक मोहन लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि चिनाब नदी पर इसी क्षेत्र से गुरहा पत्तन के लिए एक नया पुल निर्माण प्रस्तावित है जिसकी डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। यह पुल जोडियां, सोहल, खोड़ सहित अनेक गांवों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि यह सड़क मार्ग वार्ड 5, वार्ड 9 व गुज्जर बस्ती के निवासियों की वर्षों पुरानी मांग थी, जिसे चुनाव के समय वादा किया गया था और आज वह वादा पूरा किया जा रहा है।विधायक ने यह भी कहा कि अखनूर विधानसभा क्षेत्र में चौमुखी विकास कार्य निरंतर गति में हैं।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top