Uttar Pradesh

यूपी बोर्ड : जेल में रहकर परीक्षा देने वालों का भी परिणाम उत्साहजनक

जेल में परीक्षा

हाईस्कूल में 96.81 प्रतिशत एवं इंटर में 86.67 प्रतिशत उत्तीर्ण

प्रयागराज, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । हमारे प्रदेश में होनहारों की कमी नहीं है। जेल में रहकर भी अपने को संतुलित करना बड़ी बात होती है। जेल में विद्यार्थियों ने भी यूपी बोर्ड की परीक्षा दी और उनका रिजल्ट काफी उत्साहजनक रहा। हाईस्कूल की परीक्षा परिणाम में 96.81 एवं इंटरमीडिएट में 86.67 प्रतिशत रहा।

यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा में कुल 23 जेलों में परीक्षा करायी गयी थी। जिसमें 94 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया एवं परीक्षा दी। उसमें 91 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, जिनका उत्तीर्ण प्रतिशत 96.81 रहा। वहीं इण्टरमीडिएट की आयोजित परीक्षा में कुल 24 जेलों में परीक्षा करायी गयी। जिसमें 105 ने पंजीकरण कराया और परीक्षा दी, जिसमें से 91 उत्तीर्ण हुए। जिनका उत्तीर्ण प्रतिशत 86.67 प्रतिशत रहा। जेल में निरुद्ध कैदियों में सबसे ज्यादा पंजीकृत विद्यार्थी आगरा के रहे। हाईस्कूल में जहां 17 छात्र रहे वहीं इण्टर की परीक्षा में 21 छात्र रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top