– ज्वाला देवी में हुआ केशव संकुल आचार्य प्रशिक्षण वर्ग
प्रयागराज, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान के काशी प्रान्त के अंतर्गत केशव संकुल के सभी विद्यालयों के लगभग 300 आचार्य एवं आचार्या बहिनों के लिए प्रशिक्षण वर्ग बुधवार को सिविल लाइन स्थित ज्वाला देवी इण्टर कॉलेज में हुआ।
मुख्य अतिथि डॉ आनन्द श्रीवास्तव (मंत्री, रज्जू भैया शिक्षा प्रसार समिति एवं विद्यालय प्रबन्धक) ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी शिक्षक हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिस प्रकार के समाज के निर्माण की आशा करता है, उस प्रकार के समाज के निर्माण की जिम्मेदारी आप सभी के कन्धों पर है। इस एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में जो कुछ भी आप लोगो ने सीखा है उसका प्रयोग अपने शिक्षण कौशल को और प्रभावी बनाने के लिए करेगे। उन्होंने एक सफल आचार्य के लिये कुछ महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की। उन्होने आचार्य के वेश, वाणी, समयपालन, व्यवहार, स्वाध्याय, प्रमाणिकता, सकारात्मक सोच, सम्वाद, समन्वय, विकासात्मक दृष्टि, जनसम्पर्क, कार्य नियोजन तथा स्व मूल्यांकन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत व्याख्यान दिया।
प्रशिक्षण वर्ग के द्वितीय सत्र में विभिन्न विषय के विषय प्रमुखों द्वारा मॉडल टीचिंग का प्रशिक्षण विषयशः आचार्य बन्धु-भगिनी को दिया गया। विषय विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न विषयों का शिक्षण किया गया। तृतीय सत्र में विद्या भारती की पंचपदी शिक्षा प्रणाली एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर आधारित प्रभावी पाठ योजना का निर्माण कैसे किया जाये, इसकी जानकारी दी गई। इसके साथ ही सभी से पाठ योजना का निर्माण भी कराया गया।
चतुर्थ सत्र में विषय प्रमुखों द्वारा प्रभावी कक्षा प्रबंधन से सम्बधित महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गई। पंचम एवं समापन सत्र में मुख्य अतिथि सीएमपी डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर डॉ रास बिहारी लाल तथा विशिष्ट ई0सी0सी0 के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ प्रेम प्रकाश उपस्थित रहे।
इसके पूर्व अतिथियों का परिचय ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मन्दिर के प्रधानाचार्य एवं संकुल प्रमुख विक्रम बहादुर सिंह परिहार द्वारा कराया गया। प्रधानाचार्य ने कहा कि आज समाज में नित्य नूतन परिवर्तन हो रहें हैं। जिससे आचार्य को नूतन विषय वस्तु जानने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि इस प्रशिक्षण वर्ग के आयोजन का उद्देश्य समाज को नई दिशा दिखाने का संकल्प धारण किए हुए आचार्यो को नवीन विधाओं से अवगत कराना है।
अतिथियों का सम्मान प्रधानाचार्य ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मन्दिर गंगापुरी युगल किशोर मिश्र द्वारा कराया गया। कार्यक्रम के अन्त में श्रीमती मीना श्रीवास्तव प्रधानाचार्या ज्वाला देवी बालिका इ0का0 सुभाषनगर मम्फोर्डगंज ने आये हुये सभी अतिथियो, आचार्य बन्धु भगिनी तथा कार्यक्रम में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रुप से जुड़े हुये सभी लोगो का आभार ज्ञापन किया। इस अवसर पर सुरेश चन्द्र त्रिपाठी, दिनेश, रामसुन्दर, जटाशंकर, मीरा पाठक, समुद्रगुप्त आदि लोग उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र / मोहित वर्मा