RAJASTHAN

रन फॉर विकसित राजस्थान का संकल्प गुरुवार को साकार होगा

मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा का दावा, सातों सीटों पर जीतेगी भाजपा

जयपुर, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राज्य सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर गुरुवार को जयपुर में ‘रन फॉर विकसित राजस्थान-2024’ (रवि-राज) का आयोजन किया जायेगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा प्रातः 8:35 पर जनपथ स्थित अमर जवान ज्योति से रन फॉर राजस्थान को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा अंतरराष्ट्रीय पदक विजेताओं को सम्मानित भी किया जाएगा।

युवा मामले एवं खेल विभाग के शासन सचिव डॉ. नीरज कुमार पवन ने बताया कि कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी, एनसीसी, एनएसएस, भारत/हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइड, पुलिस, आरएसी, सेना, होमगार्ड, विभिन्न कर्मचारी संघ, विशेष योग्यजन, स्वच्छता सेवक, विभागीय कर्मचारी,एनजीओ और आमजन सहित लगभग 10 हजार से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे। प्रतिभागियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम स्थल पर दस से अधिक ब्लॉक बनाए गए हैं, जहां सभी प्रतिभागियों को अलग-अलग ब्लॉक में विभाजित कर मैराथन का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही मैराथन में राजस्थान की संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न मंचों पर बैंडवादन एवं कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन भी किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top