Assam

पूसीरे 12 जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलाएगी

ट्रेन (फाइल फोटो)

-दो जोड़ी नियमित ट्रेनों की सेवाओं का विस्तार

गुवाहाटी, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) ने असम में 15 सितंबर को होने वाली तृतीय और चतुर्थ श्रेणी की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की सुविधा के लिए 12 जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया है। साथ ही, तृतीय और चतुर्थ श्रेणी की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए दो जोड़ी नियमित ट्रेनों की सेवाओं को विस्तार करने का भी निर्णय किया गया है।

पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने मंगलवार को बताया है कि जिन परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा, उनमें मुख्यतः ट्रेन संख्या 05157 (अलीपुरद्वार-गुवाहाटी) 14 सितंबर को अलीपुरद्वार से 17:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन गुवाहाटी 04:55 बजे पहुंचेगी। वापसी में, ट्रेन संख्या 05158 (गुवाहाटी- अलीपुरद्वार) 15 सितंबर को गुवाहाटी से 20:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन अलीपुरद्वार 07:30 बजे पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 05159 (अलीपुरद्वार– बंगाईगांव) 14 सितंबर को अलीपुरद्वार से 18:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन बंगाईगांव 01:00 बजे पहुंचेगी। वापसी में, ट्रेन संख्या 05160 (बंगाईगांव– अलीपुरद्वार) 15 सितंबर को बंगाईगांव से 18:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन अलीपुरद्वार 01:45 बजे पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 05161 (मरियानी– नारंगी) 14 सितंबर को मरियानी से 16:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन नारंगी 04:55 बजे पहुंचेगी। वापसी में, ट्रेन संख्या 05162 (नारंगी– मरियानी) 15 सितंबर को नारंगी से 20:25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन मरियानी 09:00 बजे पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 05175 (हयबरगांव– गुवाहाटी) 14 सितंबर को हयबरगांव से 23:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन गुवाहाटी 04:00 बजे पहुंचेगी। वापसी में, ट्रेन संख्या 05176 (गुवाहाटी– हयबरगांव) 15 सितंबर को गुवाहाटी से 19:05 बजे प्रस्थान कर उसी दिन हयबरगांव 23:15 बजे पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 05179 (करीमगंज– सिलचर) 14 सितंबर को करीमगंज से 20:00 बजे प्रस्थान कर उसी दिन सिलचर 22:30 बजे पहुँचेगी। वापसी में, ट्रेन संख्या 05180 (सिलचर– करीमगंज) 15 सितंबर को सिलचर से 00:05 बजे प्रस्थान कर उसी दिन करीमगंज 02:40 बजे पहुँचेगी।

ट्रेन संख्या 05181 (करीमगंज– सिलचर) 15 सितंबर को करीमगंज से 04:00 बजे प्रस्थान कर उसी दिन सिलचर 06:40 बजे पहुंचेगी। वापसी में, ट्रेन संख्या 05182 (सिलचर– करीमगंज) 15 सितंबर को सिलचर से 21:00 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 23:40 बजे करीमगंज पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 05183 (डिब्रूगढ़– लीडो) 14 और 15 सितंबर को डिब्रूगढ़ से 18:00 बजे प्रस्थान कर क्रमशः उसी दिन लीडो 22:00 बजे पहुंचेगी। वापसी में, ट्रेन संख्या 05184 (लीडो – डिब्रूगढ़) 15 और 16 सितंबर को लीडो से 04:00 बजे प्रस्थान कर क्रमशः उसी दिन डिब्रूगढ़ 08:00 बजे पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 05185 (जामिरा– सिलचर) 14 और 15 सितंबर को जामिरा से 21:00 बजे प्रस्थान कर क्रमशः अगले दिन सिलचर 00:10 बजे पहुंचेगी। वापसी में, ट्रेन संख्या 05186 (सिलचर– जामिरा) 15 और 16 सितंबर को सिलचर से 01:00 बजे प्रस्थान कर क्रमशः उसी दिन जामिरा 04:00 बजे पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 05177 (जामिरा– सिलचर) 14 सितंबर को जामिरा से 10:00 बजे प्रस्थान कर उसी दिन सिलचर 13:10 बजे पहुंचेगी। वापसी में, ट्रेन संख्या 05178 (सिलचर- जामिरा) 14 सितंबर को सिलचर से 14:00 बजे प्रस्थान कर उसी दिन जामिरा 17:10 बजे पहुँचेगी।

ट्रेन संख्या 05197 (जामिरा- सिलचर) 14 सितंबर को जामिरा से 18:00 बजे प्रस्थान कर उसी दिन सिलचर 21:15 बजे पहुंचेगी। वापसी में, ट्रेन संख्या 05198 (सिलचर – जामिरा) 14 सितंबर को सिलचर से 22:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन जामिरा 01:10 बजे पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 05103 (जामिरा– सिलचर) 15 सितंबर को जामिरा से 03:00 बजे रवाना होकर उसी दिन सिलचर 06:15 बजे पहुंचेगी। वापसी दिशा में, ट्रेन संख्या 05104 (सिलचर– जामिरा) 15 सितंबर को सिलचर से 18:00 बजे रवाना होकर उसी दिन जामिरा 21:10 बजे पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 05187 (मुरकंगसेलेक– कामाख्या) 14 सितंबर को मुरकंगसेलेक से 14:30 बजे रवाना होकर अगले दिन कामाख्या 05:00 बजे पहुंचेगी। वापसी में, ट्रेन संख्या 05188 (कामाख्या– मुरकंगसेलेक) 15 सितंबर को कामाख्या से 19:45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन मुरकंगसेलेक 10:30 बजे पहुंचेगी।

ट्रेनों की सेवा में विस्तार:

ट्रेन संख्या 15703/15704 (न्यू जलपाईगुड़ी– बंगाईगांव– न्यू जलपाईगुड़ी) एक्सप्रेस को कामाख्या तक और ट्रेन संख्या 05801/05802 (न्यू बंगाईगांव– गुवाहाटी– न्यू बंगाईगांव) पैसेंजर को कोकराझार तक विस्तार किया जाएगा, जो 14 से 16 सितंबर तक प्रभावी रहेगी।

ट्रेन संख्या 15703 (न्यू जलपाईगुड़ी- कामाख्या) 14 और 15 सितंबर को बंगाईगांव से 17:10 बजे रवाना होकर क्रमशः उसी दिन कामाख्या 22:00 बजे पहुंचेगी। वापसी दिशा में, ट्रेन संख्या 15704 (कामाख्या– न्यू जलपाईगुड़ी) 15 और 16 सितंबर को कामाख्या से 00:05 बजे प्रस्थान कर क्रमशः उसी दिन बंगाईगांव 04:30 बजे पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 05802 (गुवाहाटी- कोकराझार) 14 और 15 सितंबर को न्यू बंगाईगांव से 22:30 बजे प्रस्थान कर क्रमशः उसी दिन कोकराझार 23:45 बजे पहुंचेगी। वापसी दिशा में, ट्रेन संख्या 05801 (कोकराझार- गुवाहाटी) 15 और 16 सितंबर को कोकराझार से 02:00 बजे प्रस्थान कर क्रमशः उसी दिन न्यू बंगाईगांव 03:00 बजे पहुंचेगी।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top