Madhya Pradesh

फसलों के लिये अमृतदायी वर्षा ने जन-जन के लिये पैदा की गलन भरी सर्दी

- दोपहर बाद तक घने बादलों के नीचे छाई रही धुन्ध

मुरैना, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । तापमान स्थिर रहने के बावजूद भी आज रात्रि के अंतिम पहर से आरंभ हुई वर्षा रूक-रूकर दोपहर तक होती रही। गरूवार सुबह से दोपहर तक 7 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इसके साथ ही चल रहीं सर्द हवाओं ने आमजन को गलन भरी सर्दी सहने को मजबूर कर दिया। फसलों के लिये इस वर्षा को अमृत समान बताया जा रहा है।

कृषि वैज्ञानिक आगामी 24 घंटे बाद मौसम के साफ होने का दावा कर रहे हैं।

मौसम विभाग द्वारा बीते 24 घंटों के दौरान बरसात की जताई गई संभावनाऐं सही साबित हुईं। विगत 48 घंटे से आसमान पर घने बादल छाये हुये हैं। आज वर्षा के कारण सुबह होने पर आमजन को घने कोहरे का सामना नहीं करना पड़ा।

जिले में विगत 3 दिवस से दिन का उच्चतम तापमान 19 डिग्री पर स्थिर बना हुआ है। वहीं न्यूनतम तापमान भी 9 डिग्री दर्ज से ऊपर नीचे नहीं हो रहा।

बीते 1 सप्ताह से कोहरे के कारण सर्दी से जूझ रहे लोग आज बारिश होने के कारण परेशान हैं। कड़ी सर्दी के बावजूद भी जीवन यापन के लिये देर सुबह निकले लोग काम धंधा नहीं मिल रहा। वहीं दुकानदार ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं।

शहर में रिक्शा वाला, ठेले वाला या फिर दुकानदार सर्दी के कारण ग्राहक अपेक्षित मात्रा में नहीं पहुंच रहे हैं। कुछ दिनों से घना कोहरा और उसके बाद गुरूवार को हुई बरसात के बाद सर्दी से ग्राहक भी बाजार में दिखाई नहीं दे रहा है। बारिश के कारण सभी सडक़ों पर दल-दल व कीचड़ हो गया है। अविकसित मार्गों पर स्थानीय लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है। बारिश के बाद घर से बाहर निकले लोग सडक़ों पर अलाव का सहारा लेते दिखाई दिये। आसमान साफ होने के बावजूद भी शहर की सडक़ों के अलावा हाइवे पर आवागमन न के बराबर दिखाई दे रहा था।

इस संबंध में मुरैना आंचलिक कृषि अनुसंधान केन्द्र के कृषि वैज्ञानिक डॉ. संदीप सिंह तोमर का कहना है कि यह वर्षा रबी की दलहन, तिलहन व अनाज की फसलों के लिये अमृतदायी है। आगामी 24 घंटे में मौसम साफ हो जायेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा

Most Popular

To Top