Madhya Pradesh

मुरैना: गांव में घुसा अजगर, वन अमले ने पकड़ा

अजगर को पकड़ते स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी

मुरैना, 24 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जौरा तहसील के ग्राम ककरधा में मंगलवार की सुबह एक पंद्रह फीट का अजगर घुस आया। अजगर खेत में जब जा रहा था उसी समय एक ग्रामीण ने उसे देख लिया। ग्रामीण ने इस बात की जानकारी अन्य गांव वालों सहित वन विभाग के अधिकारियों को दी। तत्पश्चा वन अमला मौके पर पहुंचा और बड़ी मुश्किल से अजगर को पकड़ा।

बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह ककरधा गांव में स्थित एक खेत में करीब दस फीट लंबा अजगर जा रहा था। उसी समय खेत मालिक ने उसे देख लिया और उसने इस बात की सूचना अन्य ग्रामीणजनों को दी। तत्पश्चात वन अधिकारियों एवं पुलिस को भी सूचना दी गई। सूचना पर डिप्टी रेंजर विनोद उपाध्याय अपने साथी कर्मचारियों को लेकर पहुंचे। चूंकि अजगर करीब दस फीट लंबा था इसलिए खेत में घुसकर उसे पकडऩा काफी खतरनाक था। लेकिन वन अमले ने हिम्मत से काम लेते हुए किसी तरह अजगर को तलाश लिया और उसे पकडऩे में सफलता पाई।

(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा

Most Popular

To Top