Uttar Pradesh

राष्ट्र के लिए जीना-मरना ही जीवन का उद्देश्य हो : कर्तिकेय पति त्रिपाठी

संजय श्रीवास्तव

टीपीएस के संजय श्रीवास्तव अभाविप कीडगंज के अध्यक्ष मनोनीत

प्रयागराज, 11 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, कीडगंज एवं यूइंग क्रिश्चियन कॉलेज इकाई के नवीन गठन हेतु सेवा समिति गार्डन, रामबाग में हुआ। इस दौरान चुनाव अधिकारी द्वारा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, कीडगंज नगर इकाई के लिए टैगोर पब्लिक स्कूल के वरिष्ठ रसायन शास्त्र प्रवक्ता एवं भारत सरकार के राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी से सर्वश्रेष्ठ विज्ञान शिक्षक सम्मान से सम्मानित संजय श्रीवास्तव को अध्यक्ष तथा डॉ. धीरेंद्र प्रताप सिंह को उपाध्यक्ष, मैत्रेय मिश्रा को नगर मंत्री मनोनीत किया गया।

इस अवसर पर डॉ अमित पांडेय एवं चुनाव अधिकारी के रुप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी प्रांत के प्रांत सहमंत्री कर्तिकेय पति त्रिपाठी तथां महानगर संगठन मंत्री अर्चित उपस्थित रहे। कर्तिकेय पति त्रिपाठी ने विश्व के सब से बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के 75 वर्षों की यात्रा को युवाओं के बीच रखा और उनको देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सेनानियों के अमूल्य योगदान एवं बलिदान को याद करते हुए अक्षुण्ण भारत की संकल्पना में विद्यार्थियों के भूमिका की सराहना की। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए भी विद्यार्थियों को प्रेरित किया और आगामी महाकुम्भ को प्लास्टिक मुक्त करने में उन्हें अपनी भूमिका तलाशने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि अपने राष्ट्र के लिए जीना-मरना जीवन का उद्देश्य होना चाहिये।

डॉ अमित पांडेय ने युवाओं का आवाहन करते हुए स्वामी विवेकानंद एवं अहिल्याबाई होल्कर के सामाजिक कार्यों, राष्ट्र व अध्यात्म के लिए उनका समर्पण तथा उनके विचारों के प्रति ध्यान आकर्षित करते हुए उनका अनुकरण करने हेतु प्रेरित किया। इनके अतिरिक्त इविंग क्रिश्चियन कॉलेज इकाई के अध्यक्ष ध्यानेश पांडेय एवं नगर मंत्री ऋषभ शुक्ला निर्वाचित किये गए। कार्यक्रम का संचालन ज्ञान प्रकाश एवं धन्यवाद ज्ञापन अर्चित ने किया। इस अवसर पर अ.भा.वि.प के अनेकों कार्यकर्ताओं के साथ यशार्थ, अभिनव पांडेय, अंबुज, विदित, उद्धव भरद्वाज आदि उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top