जींद, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । रेलवे बारात घर में रविवार को संत निरंकारी मिशन की और से सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज के निर्देशन में निरंकारी इंग्लिश मध्यम संत समागम का आयोजन किया गया। इस आध्यात्मिक कार्यक्रम में जींद के अलावा नरवाना, डाहौला, जुलाना, सफीदों, बड़ौदा, बीबीपुर समेत पूरे सिरसा व फतेहाबाद जिले से भी निरंकारी श्रद्धालु पहुंचे। जहां एक तरफ धर्मप्रेमियों ने अंग्रेजी व हिंदी माध्यम में आनंद प्राप्त किया वहीं नवागंतुक और जिज्ञासु भी पहुंचे। जो पंजाब के गोबिंदगढ़ से पहुंचे प्रचारक अजय गुप्ता के विचारों से प्रभावित हुए। सत्संग समाप्ति के पश्चात श्रद्धालुओं के लिए लंगर भंडारे की भी व्यवस्था की गई।
प्रचारक महात्मा अजय ने कहा कि पूरी दुनिया में अध्यात्म का संदेश देने के लिए अंतरराष्ट्रीय भाषा इंग्लिश में संवाद कर पाने वाले विद्वान प्रचारकों की जरूरत को देखते हुए सतगुरु बाबा हरदेव सिंह महाराज ने अंग्रेजी माध्यम संत समागमों की शुरुआत की थी। उनके इस दूरगामी फैसले की प्रासंगिकता आज भी उतनी ही है। वो चाहते थे कि भारत की धरती से निकला यह सच का संदेश पूरी दुनिया तक पहुंचे और उनके इस विचार का नतीजा है कि आज दुनियाभर में निरंकारी मिशन सत्य का संदेश दे रहा है और दुनिया इस संदेश को स्वीकार भी कर रही है।
अंग्रेजी माध्यम समागमों का मूल उद्देश्य किसी एक भाषा का विस्तार नहीं बल्कि आध्यात्मिक संदेश का वैश्विक विस्तार है। आज बड़ी संख्या में बच्चे दूर देशों में जा रहे हैं और वहां जा कर जहां ये भौतिक उन्नति करेंगे वहीं अपनी और दूसरों की आध्यात्मिक उन्नति का भी माध्यम बनेंगे। कार्यक्रम में अनेकों महिला श्रद्धालुओं ने भी शब्द गायन, भजन, विचार के जरिये अपने भाव हिंदी व इंग्लिश दोनो माध्यमों में व्यक्त किए।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा शर्मा