Bihar

बारात लेकर पहुंचा दूल्हा,शादी के मंडप से हुआ फरार

दूल्हा के साथ बैठकर पंचायती करते ग्रामीण

पूर्वी चंपारण,08 मई (Udaipur Kiran) ।जिले के घोड़ासहन थाना क्षेत्र निमोइया गांव की एक शादी चर्चा का विषय बना हुआ है।जहां वरमाला सहित अन्य रश्मो को पूरा करने के बाद ठीक सिंदूरदान के समय दुल्हा पेशाब करने के बहाने बनाकर विवाह स्थल फरार हो गया।जिसके बाद समारोह में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया।

घोड़ासहन थाना क्षेत्र के बनकटवा प्रखंड अंतर्गत निमोइया गांव निवासी हरेंद्र महतो की पुत्री की शादी 7 मई बनकटवा प्रखंड के जोलगांवा गांव निवासी रमेश महतो के पुत्र से होनी थी। शादी के लिए दूल्हा सज घज कर बाज के साथ पहुंचा और वरमाला के साथ अन्य रस्मो को संपन्न कराया। बाराती भी खाने पीने का जमकर लुत्फ उठाया। विवाह मंडप में शादी की रश्में भी पूरी हुई,लेकिन सिंदूरदान के ठीक पहले दूल्हा पेशाब करने के बहाने शादी के मंडप से बाहर निकलकर फरार हो गया।जिसके बाद पूरे गांव में अफरा तफरी मची रही।काफी खोज बीन के बाद जानकारी मिला कि दुल्हा मंडप से फरार होकर अपने घर पहुंच गया है।उसके बाद गुरुवार की सुबह वधू पक्ष के लोगों ने दूल्हे को पकड़ कर निमोइया लाया और स्थानीय ग्रामीणो ने सरपंच रामनरेश यादव के समक्ष इस शादी के मंडप से भागने के बारे में पूछताछ की तो दूल्हा अनोज कुमार ने बताया कि वह किसी और लड़की से प्रेम करता है फिर सरपंच ने दोनों पक्ष के समक्ष यह फैसला सुनाया कि लड़का किसी और लड़की से प्रेम करता है इसलिए यह शादी नहीं होगी ।किन्तु वर पक्ष के लोग लड़की वाले को शादी में हुए खर्चे को लौटाएंगे।

सरपंच रामनरेश यादव ने बताया कि जोलगांवा के रहने वाले अनोज कुमार की शादी निमोईया हरेंद्र महतो के पुत्री के साथ तय हुई थी लेकिन सिंदूरदान से पहले लड़का फरार हो गया। अब दोनों पक्षों ने यह तय किया है कि यह शादी अब नहीं होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top