रायगढ़ 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।अधिवक्ता संघ के 2024-26 के लिए द्विवर्षीय चुनाव की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार तिवारी ने आज मंगलवार कओ बताया कि यह चुनाव महत्वपूर्ण पदों के लिए हो रहा है, जिनमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महिला उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव, कोषाध्यक्ष, ग्रंथालय सचिव, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा सचिव और कार्यकारिणी के 6 सदस्य शामिल हैं।
चुनाव प्रक्रिया के तहत 8 अक्टूबर को प्राथमिक मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया, और 16 अक्टूबर को अंतिम मतदाता सूची जारी हो गई। मतदाताओं की कुल संख्या 527 है। 17 अक्टूबर 2024 से नामांकन फार्म का वितरण शुरू हो चुका है । आज मंगलवार 22 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक उम्मीदवारों काे अपने नामांकन फार्म जमा करना है। अब 23 अक्टूबर 2024 को दोपहर 3 बजे तक इन नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, और 25 अक्टूबर 2024 को शाम 4:30 बजे तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं। मतदान तिथि: 8 नवंबर 2024, सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक की जाएगी। वहीं मतदान के बाद उसी दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे और शपथ ग्रहण समारोह 11 नवंबर 2024, दोपहर 2 बजे होगी ।
रायगढ़ अधिवक्ता संघ के चुनाव में सभी प्रमुख पदों पर कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है। अध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की है, जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में हैं, जिसमें से एक महिला का चुनाव अनिवार्य है।
यह चुनाव संघ के लोकतांत्रिक ढांचे को मजबूत करेगा और संघ के अंदर विभिन्न मुद्दों पर महत्वपूर्ण फैसलों को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए एक नया नेतृत्व उभरेगा।
रायगढ़ अधिवक्ता संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारी संघ की नीतियों और दिशाओं को निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। अधिवक्ता संघ न्यायिक प्रणाली और अधिवक्ताओं के हितों की सुरक्षा के साथ-साथ संघ के सदस्यों के लिए नए अवसर और विकास की दिशा में कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध रहता है।
(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान