धमतरी , 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । विश्व हिंदू परिषद, मगरलोड प्रखंड का 60 वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ सोमवार को स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मोटरसाइकिल यात्रा निकाल करके की गई। उद्बोधन में संत राजीव लोचन महाराज ने वर्तमान समय में हिंदू समाज और राष्ट्र की एकता में हिंदुओं के समर्थ एवं शक्ति का वर्णन किया। उन्होंने प्राचीन काल के अनेक उदाहरण से यह समझाया कि शास्त्र के साथ-साथ शस्त्र की पूजा करना एवं रखना आवश्यक है।
उन्होंने वर्तमान समय में लोगों के केवल धन अर्जन करने की प्रवृत्ति पर तंज करते हुए यह कहा कि धर्म रहेगा तभी तुम्हारी रक्षा हो सकती है। अर्थ से रक्षा नहीं हो सकती है । हम एक रहेंगे तो नेक रहेंगे। विहिप सेवा सुरक्षा और संस्कार के मानवीय मूल्यों को लेकर राष्ट्र की रक्षा में सतत लगा हुआ है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सिरकट्टी आश्रम के संत सियागोवर्धन शरण व्यास ने कहा कि यदि हिंदू एक रहेंगे तभी इस देश का भला हो सकता है। हमारे सभी समस्याओं का हल हमारे शास्त्रों में हैं और आज हिंदू समाज में जो पीड़ा है वह समाज की एकता से ही दूर होगी। जाति-पाति में बैठने से हमारा विनाश ही होने वाला है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मनसुख देवांगन थे। प्रांत संगठन मंत्री नंददास दंडोतिया ने कहा कि विहिप की स्थापना राष्ट्रहित धर्म हित के मूल्यों को ध्यान में रखकर गुरु जी ने आज से 60 वर्ष पूर्व सन 1964 को जन्माष्टमी के दिन किया था। आज युवाओं के विचार एवं संस्कार भी केवल राष्ट्रहित में ही होना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन कामता प्रसाद ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में राजिम विभाग संगठन मंत्री चंद्रेश सोनी, जिलाध्यक्ष संदीप अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष आनंद स्वरूप मेश्राम, जिलामंत्री रामचंद देवांगन, जिला सहमंत्री दीपक सोनी, कार्यक्रम संयोजक अजय साहू, बसहित समस्त कार्यकर्ता एवं जिला के समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा