सिरसा, 2 मई (Udaipur Kiran) । सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने शुक्रवार को कहा कि एक ओर जहां तत्कालीन भाजपा सरकार देश की नदियों को एक दूसरे से जोडक़र पानी की कमी और बाढ़ की समस्या खत्म कराना चाहती थी वही मौजूदा सरकार पानी को लेकर गंभीर नहीं है। पंजाब सरकार द्वारा भाखड़ा से हरियाणा के हिस्से का पानी कम किए जाने से समस्या और विकराल हो गई है।
सैलजा ने कहा कि इस मामले को लेकर प्रदेश सरकार जिस भी मंच पर आवाज उठाएगी उसमें कांग्रेस का उसे पूर्ण सहयोग रहेगा। उन्होंनेे कहा कि पश्चिम यमुना नहर से निकलने वाली सिरसा ब्रांच केनाल का आज भी नेटवर्क है इसकी नवीनीकरण कर सरकार जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा को जल संकट से छुटकारा दिला सकती है।
सैलजा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को लिखे पत्र में कहा है कि पंजाब की तानाशाह सरकार हरियाणा को उसके हिस्से का पानी कम दे रही है जिसे गंभीरता से लेने की जरूरत है, इस मुद्दे को लेकर आप जब भी केंद्रीय जल शक्ति मंत्री या प्रधानमंत्री से मिले तो हम (कांग्रेस)भी आपके साथ रहकर हरियाणा के हित में आवाज उठाएंगे। सैलजा ने कहा कि भाखड़ा नहर के पानी से हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, जींद के लोगों की प्यास बुझती है और फसलों की सिंचाई होती है। इस समस्या को गंभीरता से लेकर जो भी सरकार जो भी कदम उठाएगी कांग्रेस की से ओर से सरकार को पूरा सहयोग रहेगा। कुमारी सैलजा ने कहा कि समय के साथ आबादी बढऩे और प्रदेश में पानी की बढ़ती जरूरतों को देखते हुए पानी कम होता जा रहा है। आज हालात ये है कि सिरसा में एक हलका ऐसा भी जलहां टेल तक पानी पहुंच ही नहीं पाता है।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
