HimachalPradesh

श्रीनैना देवीजी क्षेत्र में जल्द दूर होगी कम वोल्टेज की समस्या: मुख्यमंत्री

विधानसभा

शिमला, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने कहा कि श्री नैना देवीजी विधानसभा क्षेत्र में बिजली के कम वोल्टेज की समस्या है, जिसे दूर करने के लिए सरकार तुरंत विचार करेगी और जल्दी ही उचित कदम उठाएगी। मुख्यमंत्री विधानसभा में श्री नैना देवीजी क्षेत्र के विधायक रणधीर शर्मा के इलाके में कम वोल्टेज की समस्या पर लाए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का जबाव दे रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री नैनादेवीजी के इलाके में चाैबीस घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है, लेकिन यह भी सच है कि वहां लो वोल्टेज की समस्या है। उन्होने कहा कि कई स्थानों पर तैंतीस केवी के स्टेशन बन चुके हैं लेकिन उन्हें चलाने के लिए स्टाफ की कमी है। सुक्खू ने कहा कि बिजली विभाग में एक हजार टीमेट और लाईनमैन की भर्ती होनी है। जब तक यह भर्ती नहीं होती तो विभाग आउटसोर्स पर कर्मी रखें ताकि लोगों की समस्या का समाधान हो सके। उन्होंने नैना देवी में 57 ट्रांसर्फार्म को भी तुरंत लगाने का प्रबंध करने का आश्वासन दिया।

इससे पहले रणधीर शर्मा ने अपने विधानसभा में बिजली की लो वोल्टेज व वहां पर बिजली विभाग में रिक्त पड़े कर्मचारियों का मामला ध्यानकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से सदन में उठाया। उन्होंने कहा कि बिजली न आने से लोगों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होने हर गांव तक थ्री फेस लाइन पहुंचाने की भी बात कही।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top