
जयपुर, 23 मई (Udaipur Kiran) । सांगानेर खुला बंदी शिविर से आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा बंदी फरार हो गया। इस सम्बंध में जेल प्रहरी ने मालपुरा थाने में मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार महिला प्रहरी सुमन चौधरी ने मामला दर्ज करवाया कि चौमुखा जमुवारामगढ़ निवासी शिवराज सिंह हत्या के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। 21 मई को वह सुबह काम पर गया था शाम वह रोल कॉल पर नहीं आया। इस पर उससे सम्पर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उसका फोन बंद आया। बंदी के फरार होने से जेल प्रशासन में खलबली मच गई। इस पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने नाकाबंदी करवा कर बंदी की तलाश शुरू की , लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।
—————
(Udaipur Kiran)
