HEADLINES

अयोध्या में भव्य राम दरबार की प्राण-प्रतिष्ठा, प्रधानमंत्री ने की देशवासियों के सुख, समृद्धि की कामना

राम दरबार

नई दिल्ली, 5 जून (Udaipur Kiran) । अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर में भव्य राम दरबार की प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न हुई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस अवसर पर एक्स पर भावपूर्ण संदेश साझा किया। उन्होंने कहा कि यह क्षण सभी रामभक्तों के लिए श्रद्धा और आनंद से भरने वाला है। उन्होंने प्रभु श्रीराम से देशवासियों के सुख, समृद्धि और आरोग्य की कामना की।

प्रधानमंत्री ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के एक पोस्ट को रिट्वीट करते हुए यह बातें कहीं। ट्रस्ट ने एक्स हैंडल पर श्रीराम स्तुति श्लोक साझा किया। उसमें कहा गया कि जिनके दाहिने लक्ष्मण, बाएं सीता और सामने हनुमान हैं, उन रघुकुलनंदन श्रीराम को नमन है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए परम सौभाग्य की बात है कि उन्हें पूज्य संतों और धर्माचार्यों के सान्निध्य में प्रथम तल स्थित राम दरबार और अष्ट देवालयों में विग्रहों की प्राण-प्रतिष्ठा में सहभागी बनने का अवसर मिला।

———–

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top