HEADLINES

प्रधानमंत्री ने युवाओं को राजनीति में लाने का संकल्प दोहराया, कहा- आज देश के पास समय भी और अवसर भी

प्रधानमंत्री मोदी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए

नई दिल्ली, 9 दिसंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि हमारा संकल्प एक लाख प्रतिभाशाली और ऊर्जावान युवाओं को राजनीति में लाने का, है जो 21वीं सदी की भारतीय राजनीति का नया चेहरा बनेंगे और देश का भविष्य बनेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को गुजरात में रामकृष्ण मठ द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज भारत के युवाओं ने दुनिया में अपनी क्षमता और सामर्थ्य को साबित कर दिया है। यह भारत की युवा शक्ति ही है, जो दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों का नेतृत्व कर रही है और भारत के विकास की कमान संभाल रही है।

इस बात पर जोर देते हुए कि आज देश के पास समय भी है और अवसर भी, मोदी ने राष्ट्र निर्माण के हर क्षेत्र में नेतृत्व के लिए युवाओं को तैयार करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी और अन्य क्षेत्रों की तरह राजनीति में भी हमारे युवाओं को देश का नेतृत्व करने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि हमें आज अपने युवाओं को राष्ट्र निर्माण के सभी क्षेत्रों में नेतृत्व के लिए तैयार करना है, हमारे युवा राजनीति में भी देश का नेतृत्व करें।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि हमने विकसित भारत के दृढ़ संकल्प के साथ अमृत काल की नई यात्रा शुरू की है, हमें इसे तय समय में पूरा करना है। आज भारत अपने ज्ञान, परंपरा और सदियों पुरानी शिक्षाओं के आधार पर आगे बढ़ रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आध्यात्मिकता और सतत विकास के दो महत्वपूर्ण विचारों को याद रखना जरूरी है, इन दोनों विचारों में सामंजस्य स्थापित करके हम बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top