HEADLINES

प्रधानमंत्री ने नूंह हादसे पर दुख जाताया

PM Modi Rojgaar Mela Distribution

नई दिल्ली, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नूंह में हुए हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार राहत और बचाव कार्यों में जुटी है।

प्रधानमंत्री ने एक एक्स पोस्ट नें कहा कि हरियाणा के नूंह में हुआ हादसा अत्यंत हृदयविदारक है। उनकी संवेदनाएं शोक-संतप्त परिजनों के साथ हैं। ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल प्रदान करे। इसके साथ ही वे हादसे में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। राज्य सरकार राहत और बचाव के हरसंभव प्रयास में जुटी है।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर थाना फिरोजपुर झिरका सीमा के अंतर्गत गांव इब्राहीम बास गांव के पास शनिवार की सुबह एक बेकाबू पिकअप वाहन ने सफाई कर्मचारियों को कुचल दिया। इस दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में छह महिलाएं और एक पुरूष है। इनमें चार महिलाएं एक ही परिवार की हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top