HEADLINES

प्रधानमंत्री ने संत सेवालाल महाराज को उनकी जयंती पर नमन किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संत सेवालाल महाराज की समाधि के दर्शन करते हुए (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, 15 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को पूज्य संत सेवालाल महाराज को उनकी जयंती पर नमन करते हुए कहा कि उनके सद्विचार एक न्यायप्रिय, सौहार्दपूर्ण और मानवता की सेवा में समर्पित समाज के निर्माण के लिए सदैव मार्गदर्शन देते रहेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने सेवालाल महाराज की समाधि के दर्शन करते हुए अपनी एक पुरानी तस्वीर एक्स पर साझा करते हुए लिखा, “पूज्य संत श्री सेवालाल महाराज जी की जयंती पर उन्हें मेरा शत-शत नमन। उन्होंने अपना पूरा जीवन गरीबों और वंचितों के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया। अपनी पूरी क्षमता के साथ उन्होंने निरंतर सामाजिक अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी। समानता, सद्भावना, भक्ति और निःस्वार्थ सेवा के मूल्यों के प्रति भी महाराज जी का सदैव समर्पण रहा। उनके संदेशों ने समाज की हर पीढ़ी को संवेदनशील और करुणामयी जीवन के लिए प्रेरित किया है। उनके सद्विचार एक न्यायप्रिय, सौहार्दपूर्ण और मानवता की सेवा में समर्पित समाज के निर्माण के लिए सदैव मार्गदर्शन देते रहेंगे।”

—————

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top