महोबा,19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बदमाशों को पीने के लिए बीड़ी न देना वृद्ध पुजारी को महंगा पड़ गया । जहां बीड़ी को मना करने से आग बबूला तीन बदमाशों ने लाठी डंडों से वृद्ध पर जानलेवा हमला कर बेदम कर दिया।बुधवार की रात उपचार के दौरान पुजारी की मौत हो गई है।तो वहीं पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया है।
जनपद के खन्ना थाना क्षेत्र के गांव सिरसी कला निवासी गोपाल दास (60) पुत्र कामता दास गांव के बाहर चिलम बाबा स्थान पर पुजारी था और स्थान के पास बने कच्चे छप्पर के घर में रहता था।जहां रोज की भांति खाना पीना कर रात में सो रहा था।
बताया जा रहा है कि रात में तीन अज्ञात बदमाशों ने वृद्ध पुजारी के पास पहुंचकर उससे पीने के लिए बीड़ी मांगी जिसके लिए वृद्ध ने मना कर दिया। जिस पर उनके बीच कहासुनी हो गई। और पुजारी पर बदमाश काल बनकर टूट पड़े।
बीड़ी देने के लिए मना करने से आग बबूला तीनों बदमाशों ने पुजारी के ऊपर लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर दिया । जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलावस्था में उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया ।जहां वृद्ध की उपचार के दौरान मौत हो गई है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।
सदर क्षेत्राधिकारी दीपक दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक वृद्ध के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।तो वहीं घटना के जल्द खुलासा के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र द्विवेदी