HEADLINES

राष्ट्रपति ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु सोमवार को नई दिल्ली में सफदरजंग अस्पताल के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए

नई दिल्ली, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मंगलवार को नववर्ष 2025 की पूर्व संध्या पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।

राष्ट्रपति ने अपने शुभकामना संदेश में कहा, “नववर्ष के उल्लासपूर्ण अवसर पर मैं देश और विदेशों में रहने वाले सभी भारतीयों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं।”

उन्होंने कहा कि नववर्ष का आगमन हमारे जीवन में नई आशा, नए सपनों और नई आकांक्षाओं के शुभारंभ का प्रतीक होता है। यह नया साल हमें अपने संकल्पों को पूरा करने के लिए नए ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने का अवसर है। राष्ट्रपति ने कहा कि आइए हम सभी हर्ष और उत्साह के साथ नए साल का स्वागत करें तथा अपने समाज और राष्ट्र को एकता तथा उत्कृष्टता के मार्ग पर और आगे बढ़ाएं।

—————

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top