Uttar Pradesh

पेरिस पैरालंपिक के शूटिंग इवेंट में महिला शक्ति की दिखी ताकत, सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं

– महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने वाली अवनि लेखरा व कांस्य पदक जीतने वाली मोना अग्रवाल की दी बधाई

लखनऊ, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । पेरिस पैरालंपिक गेम्स 2024 की शूटिंग इवेंट में महिला शक्ति ने ताकत दिखाते हुए पदक तालिका में भारत का खाता खोल दिया है। प्रतियोगिता के अंतर्गत आर2 महिलाओं की 10 मीटर एसएच1 एयर राइफल प्रतियोगिता में अवनि लेखरा ने एक ओर स्वर्ण पदक जीता, वहीं दूसरी ओर मोना अग्रवाल ने कांस्य पदक जीता है। इन दोनों ही खिलाड़ियों की इस स्वर्णिम उपलब्धि पर देश व दुनिया से बधाइयों का तांता लग गया है और हैशटैग चियर्स 4 भारत हैशटैग ट्रेंड करने लगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इन खिलाड़ियों को शुभकामानएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

सीएम योगी ने लिखा, भारत के लिए यह है गौरव का क्षण

सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर अपने हैंडल एम योगी आदित्यनाथ के जरिए दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने अपनी टिप्पणी में लिखा कि पैरालिंपिक 2024 में आर2 महिलाओं की 10एम एयर राइफल एसएच1 प्रतियोगिता में प्रतिष्ठित स्वर्ण पदक जीतने पर हमें अवनि लेखरा जी पर बहुत गर्व है! उन्होंने 3 पैरालंपिक पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला एथलीट बनकर एक बार फिर इतिहास रच दिया है। उनका समर्पण व और उत्कृष्टता को प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास की भावना राष्ट्र को प्रेरित करती रहती है।

वहीं, अगली टिप्पणी में उन्होंने लिखा कि पैरालिंपिक 2024 में आर2 महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल एसएच1 प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने पर मोना अग्रवाल को हार्दिक बधाई! देश को आपके समर्पण और उत्कृष्टता की ओर निरंतर प्रगतिशील रहने की भावना पर गर्व है। उन्होंने हैशटैग चियर फॉर भारत का उपयोग करते हुए आगे लिखा, ऐसे ही चमकते रहो और युवा पीढ़ी को प्रेरित करते रहो।

(Udaipur Kiran) / दिलीप शुक्ला

Most Popular

To Top