Bihar

थानेदार ने नही सुनी महिला की शिकायत,लोक शिकायत निवारण ने थानाध्यक्ष पर लगाया जुर्माना

प्रतीकात्मक तस्वीर

पूर्वी चंपारण,04 मई (Udaipur Kiran) । जिले के पहाड़पुर थाना में एक महिला की शिकायत नही सुनने व गलत लोगों पर एफआईआर दर्ज करने के गंभीर मामले को लेकर जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय ने कारवाई की सिफारिश की है।

लोक शिकायत कार्यालय ने थानाध्यक्ष पर 5,000 के जुर्माने की अनुशंसा की है। उल्लेखनीय है,कि पहाड़पुर के सरैया बरवा गांव की निवासी प्रभावती कुंवर ने थाने में शिकायत दी थी कि कुछ भू- माफियाओं ने उनकी जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया है और विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई। महिला ने पहाड़पुर थाने में दिए आवेदन में जिन लोगों के नाम बताए थे, उन पर केस दर्ज करने के बजाय थानेदार ने किसी और के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी,जिनका इस विवाद से कोई लेना-देना नहीं था।

महिला को इसकी जानकारी एफआईआर की प्रति मिलने के बाद हुई तो वह पूछताछ के लिए थाने गई, लेकिन वहां किसी ने उसकी बात नहीं सुनी। इसके बाद महिला ने न्याय की गुहार लगाते हुए जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई। जिसकी सुनवाई के दौरान कई बार थानाध्यक्ष को नोटिस भेजा गया, लेकिन वह एक बार भी उपस्थित नहीं हुए। यहां तक कि एसपी की ओर से भी थानाध्यक्ष को कोर्ट में उपस्थित होने के लिए पत्र भेजा गया, लेकिन उसका भी कोई असर नहीं हुआ। जिसके बाद जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय ने इस लापरवाही को गंभीर मानते थानाध्यक्ष पर 5,000 का जुर्माना लगाने और उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई के लिए एसपी व डीआईजी को पत्र भेजा है।जिसके बाद कार्य में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियो में हडकंप व्याप्त है।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top