शिमला, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिला सिरमौर के चूड़धार मंदिर की यात्रा पर निकले कुछ युवकों में से एक युवक और एक युवती मंगलवार देर रात रास्ता भटक गए। समय रहते पुलिस को मिली सूचना के आधार पर चौपाल थाना पुलिस व स्थानीय लोगों ने संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाकर दोनों को सुरक्षित ढूंढ निकाला।
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार बीती रात चौपाल पुलिस थाना को 112 हेल्पलाइन के माध्यम से एक कॉल प्राप्त हुई। कॉलर ने खुद को धीरज निवासी चंडीगढ़ बताया और बताया कि वह अपने 5–6 दोस्तों के साथ नौहराधार जिला सिरमौर मार्ग से चूड़धार मंदिर की यात्रा पर आया है। धीरज ने पुलिस को बताया कि उनके दो साथी शुभम और प्रभजोत वापसी के दौरान रास्ता भटक गए हैं और उनके मोबाइल फोन स्विच ऑफ आ रहे हैं।
सूचना मिलते ही चौपाल पुलिस हरकत में आई और टीम को तत्काल मौके के लिए रवाना हुए। साथ ही स्थानीय निवासी विक्की शर्मा जो चूड़धार मंदिर में ही रहते हैं, से भी संपर्क कर युवकों की खोजबीन में सहयोग करने का अनुरोध किया गया। पुलिस चौकी नौहराधार के प्रभारी सब-इंस्पेक्टर हेम राज को भी तत्काल इस स्थिति से अवगत कराते हुए लापता युवक-युवती की तलाश के निर्देश दिये गए।
रातभर चली तलाश के बाद बुधवार सुबह डीएसपी चौपाल सुशांत शर्मा ने जानकारी दी कि रास्ता भटके युवक और युवती को खोज निकाला गया है। पुलिस के अनुसार खराब मौसम और गहरी धुंध के कारण वे दोनों रास्ता भटक गए थे। समय पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू होने से कोई बड़ा हादसा टल गया। दोनों सुरक्षित हैं और उनके स्वजन को सूचित कर दिया गया है।
पुलिस प्रशासन ने ट्रेकिंग पर जाने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे समूह में रहें, मौसम की स्थिति की जानकारी लेकर ही यात्रा करें और मोबाइल नेटवर्क की उपलब्धता तथा ट्रेक की कठिनाईयों को ध्यान में रखें।
बता दें कि चूड़धार मंदिर हिमाचल प्रदेश के सबसे ऊंचे धार्मिक स्थलों में से एक है और यहाँ हर साल हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुँचते हैं। यह क्षेत्र घने जंगलों और दुर्गम रास्तों से घिरा होने के कारण मौसम खराब होने पर यात्रा जोखिमपूर्ण हो जाती है।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
