गीता जयंती पर सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति बोले, शाश्वत ज्ञान और मानवता का मार्गदर्शक है गीता
वाराणसी,11 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा ने कहा कि गीता जयन्ती न केवल भारतीय संस्कृति का गौरव है, बल्कि संपूर्ण मानवता के लिए अमूल्य उपहार है। यह वह दिन है, जब भगवान श्रीकृष्ण ने कुरुक्षेत्र के रणभूमि में अर्जुन को धर्म, कर्म और मोक्ष का अद्वितीय उपदेश दिया। गीता का प्रत्येक श्लोक जीवन के हर पहलू को आलोकित करता है और यह सिद्ध करता है कि यह ग्रंथ मात्र एक धार्मिक ग्रंथ नहीं है, बल्कि एक सार्वभौमिक दर्शन है, जो हर युग और हर परिस्थिति में प्रासंगिक है। कुलपति गीता जयंती के अवसर पर बुधवार को छात्रों को सन्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भगवद्गीता का दर्शन हमें जीवन के उच्चतम आदर्शों का मार्गदर्शन देता है। इसमें निष्काम कर्म का जो संदेश दिया गया है, वह आज के भौतिकतावादी युग में और भी प्रासंगिक हो गया है। उन्होंने कहा कि गीता यह सिखाती है कि जीवन में सफलता केवल बाहरी उपलब्धियों से नहीं मापी जाती, बल्कि यह आंतरिक संतुलन और मानसिक शांति में निहित है। “योगः कर्मसु कौशलम्” का सिद्धांत हमें यह समझने में सहायता करता है कि हमारे कार्यों में दक्षता तभी आ सकती है, जब हम उन्हें समर्पण और अनुशासन के साथ करें।
—गीता जयन्ती की प्रासंगिकता
कुलपति ने कहा कि आज के समय में जब समाज तनाव, अवसाद और भौतिक प्रतिस्पर्धा से घिरा हुआ है, गीता का संदेश एक संजीवनी के समान है। यह हमें बताती है कि सच्चा सुख भौतिक वस्तुओं में नहीं, बल्कि आत्मा की शांति और संतुलन में है। गीता के ‘स्वधर्म’ और ‘सर्वधर्म समभाव’ के सिद्धांत समाज में सहिष्णुता, प्रेम और समरसता की भावना को प्रोत्साहित करते हैं।
—सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय का योगदान
कुलपति ने कहा कि सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी, भारतीय ज्ञान परम्परा का एक अद्वितीय केंद्र है। यह विश्वविद्यालय सदियों से गीता और अन्य संस्कृत ग्रंथों के अध्ययन, अध्यापन और प्रचार-प्रसार के लिए समर्पित है। गीता जयन्ती के अवसर पर विश्वविद्यालय विभिन्न संगोष्ठियों, व्याख्यानों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से गीता के शाश्वत संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य करता है। उन्होंने कहा कि गीता का “निष्काम कर्म” का सिद्धांत युवाओं के लिए विशेष रूप से प्रेरणादायक है। यह उन्हें यह सिखाता है कि कर्तव्य के प्रति समर्पण और अपने कार्यों में उत्कृष्टता लाने का प्रयास ही सच्चा धर्म है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी