Uttar Pradesh

प्रत्याशी को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी देने वाला गिरफ्तार, मोबाइल फोन बरामद

आरोपित

गाजियाबाद, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) ।गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी रवि कुमार पांचाल को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से मोबाइल फोन पर धमकी देने के मामले के आरोपी को थाना शालीमार गार्डन पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद किया है।

डीसीपी (ट्रांस हिंडन) निमिष दशरथ पाटिल ने बताया कि थाना शालीमार गार्डन पर रवि कुमार पांचाल निवासी द्वितीय फ्लोर ईडब्लएस शुभम धाम अपार्टमेंट सेक्टर 2 राजेन्द्र नगर थाना शालीमार गार्डन गाजियाबाद को अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल फोन के माध्यम से लॉरेंस बिश्नोई के नाम से गैंग का सदस्य बनकर धमकी दी थी। इस सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया था। जिसके सम्बन्ध में थाना शालीमार गार्डन पर टीमें गठित कर मुखबिर की सूचना, मैनुअल इनपुट व सर्विलांस की सहायता से आज पुलिस ने दीपू निवासी ग्राम चक पोस्ट लखलौर थाना पचदेवरा जनपद हरदोई को गिरफ्तार कर लिया है। उसे लोहिया पार्क राजेन्द्र नगर के पास से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ का विवरण

दीपू ने पूछताछ में बताया कि मैं रवि कुमार पांचाल को फेसबुक पर वीडियो देखता रहता था और रवि कुमार पांचाल को फॉलो व वीडियो को लाइक करता था । मैने एक दिन अपने नंबर से रवि कुमार पांचाल को फोन लगाया तो रवि कुमार पांचाल ने काट दिया फिर मैं इनकी वीडियो देखता रहा फिर एक दिन मैने फोन लगाया तो रवि कुमार पांचाल ने मुझे गाली दी और इन्होने मेरे नंबर को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया। तो मैने दिनांक 31 अक्टूबर को अपने दोस्त विनित पाल के मोबाइल फोन से रवि पांचाल को फोन लगाकर लॉरेंस बिश्नोई गैग का सदस्य बताकर धमकी दी थी ।

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top