मुंबई, 05 दिसंबर (Udaipur Kiran) । फिल्म अभिनेता सलमान खान के बाउंसर को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी देने वाले शख्स सतीश वर्मा को पुलिस ने हिरासत में लिया है। शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन की टीम उससे गहन पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार सलमान खान दक्षिण मुंबई में शूटिंग करने वाले थे। इसी दौरान सतीश वर्मा सेट पर जाकर तस्वीरें लेने लगा। सेट पर मौजूद सलमान खान के बाउंसर ने सतीश वर्मा को रोकने का प्रयास किया। उसी समय सतीश वर्मा ने कथित तौर पर बाउंसर को धमकाते हुए कहा, क्या मुझे लॉरेंस को फोन करना चाहिए? इसकी शिकायत बाउंसर ने शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन में की, जिसके बाद पुलिस ने सतीश वर्मा को हिरासत में लिया है।
—————
(Udaipur Kiran) यादव