CRIME

फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया पर गृह मंत्री की मृत्यु की खबर फैलाने वाला गिरफ्तार

आरोपी पुलिस गिरफ्त में

भाजपा मंडल अध्यक्ष की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी काे दबोचा

गाजियाबाद, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । फॉलोवर्स बढ़ाने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर केंद्रीय गृह मंत्री की मृत्य की झूठी व भ्रामक खबर फैलाने वाले वाले युवक को इन्दिरापुरम पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। युवक का नाम रोहित है, जो खुशालपुर थाना मंझोला जनपद मुरादाबाद का रहने वाला है। उसकी उम्र 34 साल है।उसने यह झूठी व भ्रामक खबर वायरल इन इंडिया नामक फेसबुक पर फैलाई थी।

एसीपी स्वतन्त्र देव सिंह ने बताया कि 24दिसंबर को थाना इन्दिरापुरम पर भारतीय जनता पार्टी के वसुंधरा मंडल के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने इन्दिरापुरम पुलिस को लिखित सूचना दी कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर वायरल इन इंडिया नामक एक पोस्ट वायरल की गयी है।जिसमें गृह मंत्री, भारत सरकार की मृत्यु की झूठी व भ्रामक खबर फैलायी जा रही है । जिसके सम्बन्ध में थाना इन्दिरापुरम पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए अन्तर्गत धारा 353(2) बीएनएस व 67 सूचना प्राैद्याेगिकी (संशोधन) अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया ।

उन्होंने बताया कि आज मैनुअल इनपुट, साइबर व सर्विलांस टीम की सहायता से फेसबुक पर गृह मंत्री, भारत सरकार की मृत्यु के सम्बन्ध में झूठी व भ्रामक खबर फैलाने वाले रोहित को हिंडन बैराज वसुन्धरा थाना इन्दिरापुरम के पास से अन्तर्गत धारा 170,126,135 बीएनएसएस में गिरफ्तार कर लिया। रोहित से पूछताछ करने पर यह तथ्य प्रकाश में आये कि उसने ही फेसबुक पर उक्त पोस्ट किया था। जिसका मकसद अपने फेसबुक पेज को वायरल कर अपने फॉलोवर्स बढ़ाने का था ।

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top