HEADLINES

राज मंदिर हाईपर मार्केट में फायरिंग करने वाला दो दिनों की पुलिस हिरासत में

तीस हजारी कोर्ट

नई दिल्ली, 07 नवंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट के जुडिशियल मजिस्ट्रेट अंकित करण सिंह ने वसूली के मामले में राज मंदिर हाईपर मार्केट में हुई फायरिंग के आरोपित ज्योति प्रकाश ऊर्फ ज्योति ऊर्फ बाबा को दो दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। दिल्ली पुलिस ने ज्योति प्रकाश को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पेश किया।

पेशी के दौरान दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से कहा कि पूरी साजिश का खुलासा करने के लिए आरोपित से पूछताछ जरूरी है। जांच अधिकारी ने कोर्ट से कहा कि ज्योति प्रकाश और उसका गैंगस्टर भाई कपिल सांगवान ऊर्फ नंदू वसूली के अपराध को मिलीभगत से अंजाम दे रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने कहा कि ज्योति प्रकाश जेल के अंदर से अपराध को संचालित करता है और उसका भाई देश के बाहर से। ज्योति प्रकाश पर मकोका का केस भी चल रहा है। दिल्ली पुलिस ने ज्योति प्रकाश की पांच दिनों की हिरासत की मांग की थी।

जांच अधिकारी ने बताया कि वसूली को लेकर हुए व्हाट्स ऐप चैट के बाद ज्योति प्रकाश के इशारे पर दस राउंड गोली चलाई गई थी। सुनवाई के दौरान ज्योति प्रकाश की ओर से पेश वकील दीपक शर्मा, वीरेंद्र मॉल और रोहित कुमार दलाल ने ज्योति प्रकाश की पुलिस हिरासत की मांग का विरोध किया। उन्होंने कहा कि आरोपित की जान को खतरा है और उसकी पुलिस हिरासत की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि आरोपित से न्यायिक हिरासत के दौरान पूछताछ की जा सकती है। उसके बाद कोर्ट ने ज्योति प्रकाश को दो दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया और पुलिस हिरासत के दौरान आरोपित की पर्याप्त सुरक्षा का आदेश दिया।

ज्योति प्रकाश फरार गैंगस्टर कपिल सांगवान ऊर्फ नंदू का बड़ा भाई है। नंदू फिलहाल अमेरिका में बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि नंदू ने राज मंदिर हाईपर मार्केट के मालिक को वसूली के लिए धमकी दी थी।

(Udaipur Kiran) /संजय

(Udaipur Kiran) / सुनीत निगम

Most Popular

To Top