CRIME

लेनदेन के विवाद में युवक की हत्या करने वाला गिरफ्तार

आरोपी की गिरफ्तारी की जानकारी देते एसीपी

गाजियाबाद, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के नाईपुरा में दो हजार रुपये के लेनदेन के विवाद में युवक की हत्या करने के मामले में साेमवार की रात आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त तमंचा व मोटरसाइकिल बरामद की है।

एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि सोमवार को लोनी बॉर्डर के नाईपुरा में मुशर्रफ नाम व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जांच पड़ताल में पता चला कि यह हत्या मात्र दो हजार रुपये के लेनदेन को लेकर हुए विवाद के बाद नाईपुरा के रहने वाले गजेंद्र उर्फ गज्जू ने की थी। मामला चूंकि दूसरे समुदाय से जुड़ा था इसलिए हल्का तनाव भी उत्पन्न हो गया था। लेकिन पुलिस ने मामले को संभालते हुए बीती रात आरोपी गजेंद्र उर्फ गज्जू को गिरफ्तार कर लिया।

एसीपी ने बताया कि आराेपी गजेंद्र ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि दो हजार रुपये के लेनदेन को लेकर मुशर्रफ से उसका विवाद चल रहा था। इसी के चलते विवाद ज्यादा बढ़ने पर उसने मुशर्रफ की गोली मार कर हत्या कर दी थी।

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top