लखनऊ, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हिन्दू देवी—देवताओं पर अभद्र टिप्पणी के मामले में थाना निगोहा की पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।
उपनिरीक्षक अमित कुमार वर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो सार्वजनिक हुआ। इसमें मीरकनगर निवासी ओम प्रकाश गौतम देवी—देवताओं पर अभद्र टिप्पणी की गई है। उसकी इस हरकत की वजह से हिन्दू समाज में रोष व्याप्त है। क्षेत्र के भरेश्वर चौरसिया ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करायी। इसी के तहत कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को ओम प्रकाश को गिरफ्तारी न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
(Udaipur Kiran) / दीपक