Madhya Pradesh

भोपाल में वेटिंग शिक्षकों का प्रदर्शन, कटोरा लेकर भीख मांगी और बाल कटवाए

भोपाल में वेटिंग शिक्षकों का प्रदर्शन

भोपाल, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती के वेटिंग अभ्यर्थियों ने गुरुवार काे राजधानी भाेपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर नियुक्ति देने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने शिक्षक भर्ती अभ्यर्थी हाथों में कटोरा लेकर पहुंचे, जहां प्रदर्शन कर अपनी मांगों को पूरा करने की मांग की। वहीं दूसरी ओर प्रदर्शन के बीच महिलाओं ने अपने बाल काटे हैं। साथ ही जल्द वेटिंग अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र नहीं सौंपे जाने पर मुंडन कराने की चेतावनी दी है। अभ्यर्थी सरकार से खाली पदों को बढ़ाकर दूसरी काउंसिलिंग कराने की मांग कर रहे हैं।

प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों का कहना है कि उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती वर्ग-1, 2023 के लिए दूसरी काउंसलिंग को लेकर लिखित आश्वासन नहीं दे रही है। उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती की वेटिंग उम्मीदवार नेहा गुप्ता और अनुपमा शर्मा ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर अपने बाल कटवाए। मऊगंज जिले से विरोध प्रदर्शन में शामिल होने आई नेहा ने बताया कि हमारे मुख्यमंत्री पढ़े हुए पीएचडी धारी हैं. हमें उम्मीद है कि वो जल्द ही वेटिंग शिक्षकों को खाली पदों पर नियुक्ति देंगे। वहीं मुरैना की अराधना शर्मा ने कहा कि सरकार लाड़ली बहनों को फ्री में 1250 रुपये दे रही है, लेकिन मेहनत करने वालों को नौकरी नहीं दे रही है। अराधना ने कहा कि यदि सरकार हमारी मांगों पर विचार नहीं करती, तो हम सभी वेटिंग शिक्षक महिलाएं सामूहिक रुप से राजधानी में मुंडन कराएंगे। अभ्यर्थी जिज्ञासा ठाकुर ने कहा, आप महिला सशक्तिकरण और बहनों की बात करते हैं। अगर बहनें लायक हो गई हैं, तो उन्हें उनका अधिकार दीजिए। हमें फ्री में पैसे नहीं चाहिए। आपकी बहन शिक्षित है, उसे एक सम्मानजनक नौकरी दे दीजिए। हमने दो-दो चयन परीक्षाएं और पात्रता परीक्षाएं पास की हैं, बावजूद इसके हम वेटिंग में हैं।

एक अन्य वेटिंग अभ्यर्थी कुसुम शाक्या ने रोते हुए कहा कि हम पिछले डेढ़ साल से प्रदर्शन कर रहे हैं। यहां तक कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तक को ज्ञापन सौंप चुके हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। कुसुम ने कहा कि सरकार हमारी मांगें पूरी करते हुए उच्च माध्यमिक शिक्षकों के पदों पर वृद्धि करे या हमें इच्छामृत्यु की अनुमति दे। बता दें कि मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने साल 2023 में उच्च माध्यमिक शिक्षक वर्ग 1 पद के लिए वैकेंसी निकाली थी। जिसमें केवल 2900 लोगों को ही नियुक्ति दी गई है। ऐसे में अब बचे हुए उम्मीदवार नियुक्ति के लिए बीते डेढ़ सालों से प्रदर्शन कर रहे हैं।

वेटिंग शिक्षकों की ये हैं मुख्य मांगे

वेटिंग उम्मीदवारों की मांग है कि लोक शिक्षण संचालनालय उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती 2023 की प्रतीक्षा सूची जारी करे। दूसरी काउंसलिंग में 20 हजार पद बढ़ाकर वेटिंग क्लियर कराई जाए। जनजातीय कार्य विभाग में खाली पदों पर काउंसलिंग के माध्यम से नियुक्ति दी जाए। इसके साथ वर्ग शिक्षक भर्ती 2018 में 22 हजार पद हैं, लेकिन 5 साल बाद आयोजित वर्ग 1 शिक्षक भर्ती 2023 में केवल 5,052 पद रखे गए हैं। ऐसे में पद वृद्धि करने की मांग भी वेटिंग अभ्यर्थियों ने की है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top