Uttar Pradesh

सनातन का विरोध व आक्रांताओं का गुणगान करने वालों को देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी : पर्यटन मंत्री

मीडिया से बात करते पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह

फिरोजाबाद, 23 मार्च (Udaipur Kiran) । प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने रविवार को सपा पर निशाना साधा। उन्होंने सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के राणा सांगा वाले बयान की निंदा करते हुए कहा कि सपा के लोग सनातन विरोधी कार्य करते हैं। सनातन का विरोध व आक्रांताओं का गुणगान करने वाले लोगों को देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी।

उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह रविवार को फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में जादौन क्षत्रिय समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे। जहां वह मीडिया से भी रूबरू हुए। उन्होंने समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा राणा सांगा पर दिए गए बयान की निंदा करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग सनातन विरोधी कार्य करते हैं। यह लोग आक्रांताओं को नायक बनाने का काम करते हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी के बड़े नेता सनातन के सबसे बड़े महापर्व महाकुम्भ का प्रतिदिन विरोध करते थे। ऐसा कोई दिन नहीं गया जब उन्होंने कोई नकारात्मकता न फैलाई हो।

इसके साथ ही पर्यटन मंत्री ने लोनी के भाजपा विधायक नन्द किशोर गुर्जर से पुलिस द्वारा की गई अभद्रता पर भी कहा कि यह पूरा मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में है। जांच के बाद जो भी दोषी होगा उस पर कार्यवाही होगी। इस मौके पर महासभा के पदाधिकारियों ने पर्यटन मंत्री का जोरदार स्वागत किया।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top