Uttar Pradesh

मिल्कीपुर की जनता 8 फरवरी को अखिलेश के घमंड और अहंकार पर कफन डालने का काम करेगी : नन्दी 

पोस्ट

-चुनाव आयोग पर आपत्तिजनक टिप्पणी लोकतान्त्रिक व्यवस्थाओं में अखिलेश यादव के गहरे अविश्वास को दर्शाता है : नन्दी-संविधान की रक्षा का ढोंग कर संविधान के स्थापित संस्थाओं का अनादर करते हैं अखिलेश

प्रयागराज, 06 फरवरी (Udaipur Kiran) । मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव सम्पन्न होने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर दिए गए विवादित बयान पर उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने करारा प्रहार किया है।

मंत्री नन्दी ने सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में लिखा है कि अखिलेश यादव द्वारा यह कहना कि चुनाव आयोग मर गया है, सफेद कपड़ा भेंट करना पड़ेगा… यह इस बात का प्रमाण है कि उनका मानसिक स्वास्थ्य दुरूस्त नहीं है। उन्हें तत्काल किसी अच्छे मनोचिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए।

नन्दी ने सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में लिखा है कि यही चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव के समय निष्पक्ष था। बंगाल, तेलंगाना, कर्नाटक और झारखण्ड के चुनाव में निष्पक्ष था। लेकिन जब मिल्कीपुर में स्पष्ट हार सामने दिख रही है, तो चुनाव आयोग पर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी लोकतान्त्रिक व्यवस्थाओं और संवैधानिक प्रक्रियाओं में अखिलेश यादव के गहरे अविश्वास को दिखाता है।

नन्दी ने कहा कि कभी ईवीएम को दोष देना, कभी चुनाव आयोग पर अनर्गल आक्षेप लगाना असल में विपक्ष का अपनी नाकामी, अकर्मण्यता और खोये हुये जनाधार पर पर्दा डालने का कायराना प्रयास है। देश और प्रदेश की जनता इनका यह दोगला और दोहरा रवैया देख रही है। एक तरफ तो संविधान की रक्षा का ढोंग-प्रपंच करते हैं और दूसरी तरफ संविधान द्वारा स्थापित संस्थाओं का अनादर करते हैं। आने वाली 8 फरवरी को मिल्कीपुर की जनता जनार्दन इनके घमंड और अहंकार पर कफन डालने का काम करेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top