
जम्मू, 26 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष सत शर्मा सीए ने कहा है कि कश्मीर के लोग विशेष रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शांति पहल, विकास और स्थिरता से प्रेरित हैं।
सत शर्मा ने यह बात महासचिव (संगठन) अशोक कौल, पूर्व मंत्री प्रिया सेठी, प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर, भाजयुमो अध्यक्ष अरुण प्रभात सिंह, वरिष्ठ नेता सीए राजीव गुप्ता और अन्य नेताओं के साथ मोहम्मद अशरफ पालपोरी का पार्टी में स्वागत करते हुए कही।
मोहम्मद अशरफ पालपोरी कश्मीर के एक प्रमुख नेता हैं जो पहले अपनी पार्टी के युवा विंग महासचिव के रूप में जुड़े थे। उन्हें श्रीनगर नगर निगम में पार्षद के रूप में लोगों की सेवा करने का गौरव प्राप्त है इसके अलावा वे ईदगाह निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं।
इस अवसर पर सत शर्मा ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने कश्मीर में सुरक्षा और विकास को प्राथमिकता दी है। हिंसा में उल्लेखनीय कमी आई है और आतंकवाद की घटनाओं में भारी कमी आई है जिससे सुरक्षा वातावरण में सुधार हुआ है। कश्मीर का पर्यटन क्षेत्र जो कभी अस्थिरता से बाधित था अब फिर से उभर रहा है और मोदी सरकार द्वारा इस क्षेत्र को एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में बढ़ावा देने के प्रयासों के कारण रिकॉर्ड तोड़ पर्यटकों का आगमन हुआ है।
सत शर्मा ने कहा कि यह तभी संभव हो पाया है जब दुनिया भर के लोगों ने माना है कि कश्मीर में शांति बहाल हो गई है। इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को काफी बढ़ावा मिला है। नई सड़कों, रेलवे परियोजनाओं और बेहतर कनेक्टिविटी सहित बुनियादी ढांचे में सुधार ने पहुंच को और बेहतर बनाया है।
इस अवसर पर बोलते हुए अशोक कौल ने कहा कि कश्मीर में अतीत की कहानी अब बदल गई है और लोग शांति पहल के उल्लेखनीय परिणामों के लिए पीएम मोदी की प्रशंसा कर रहे हैं। कश्मीर में आज लोगों में सुरक्षा की भावना व्याप्त है।
श्रीनगर में जी-20 शिखर सम्मेलन जैसे आयोजनों ने वैश्विक मंच पर कश्मीर की क्षमता को प्रदर्शित किया है जिससे शांति और प्रगति का संदेश मजबूत हुआ है। मोहम्मद अशरफ पालपोरी ने कहा कि उनका मानना है कि कश्मीर में शांति और सामान्य स्थिति होने पर ही प्रगति और समृद्धि हो सकती है और मोदी सरकार ने इस दिशा में बहुत कुछ किया है और असुरक्षा, अनिश्चितता, भय और आतंक के दिन अब चले गए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
