भोपाल, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुये कहा कि बुधनी की जनता आज शिक्षा-चिकित्सा के अभाव से तो जुझ ही रही है। उन्हाेंने आराेप लगाते हुए कहा कि 20 साल तक मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान ने अपने, अपने परिवार और रिश्तेदारों के विकास के अलावा क्षेत्र का कोई विकास नहीं किया। बुधनी आज भी विकास के नाम पर पिछड़ा हुआ है। इसी का नतीजा सामने देखने को मिल रहे हैं कि बुधनी में हो रहे उपचुनाव में वहां के मतदाता इस बार भाजपा को सबक सिखाने और 20 साल के कुशासन का अंत करने और पूरी कसर निकालने के लिए उताबले बैठे हैं।
जीतू पटवारी ने साेमवार काे अपने बयान में कहा कि बुधनी सहित आसपास के क्षेत्रों में सैकड़ों सरकारी स्कूलों की जर्जर अवस्था से न तो वहां बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल पा रही है और न ही उन्हें स्कूलों में मिलने वाले मध्यान्ह भोजन, छात्रवृत्ति व अन्य सुविधाओं का लाभ मिल पा रहा है। जब स्कूल ही जर्जर है तो वहां के शिक्षक भी जर्जर और क्षीण व्यवस्था का हवाला देकर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। बीस साल तक मुख्यमंत्री रहने के बाद भी जनता को भगवान का दर्जा देने वाले शिवराज ने उन बच्चों की दुखतीरग पर हाथ क्यों नहीं रखा? जर्जर स्कूलों की व्यवस्था को सुधारने के लिए कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठाये।
पटवारी ने बुधनी की चिकित्सा व्यवस्था पर भी बड़ा सवाल उठाते हुये कहा कि वहां की अस्पतालों का आलम यह है कि न तो डॉक्टर पहुंच रहे हैं और न ही मरीजों का सही और समय पर इलाज हो पा रहा है। न मरीजों को दवाईयां उपलब्ध हो रही हैं और न ही डॉक्टर। गंदगी के चलते इन अस्पतालों में अच्छा खासा व्यक्ति भी मरीज बन जाता है। पीसीसी चीफ ने कहा कि इन सब स्थितियों से बेखबर भाजपा सरकार के तत्कालीन मुख्यमंत्री जो देश के कृषि मंत्री बनकर बैठे हैं वे बुधनी की जर्जर सड़कों की तरह कोई ध्यान ही नहीं देना चाहते है। सड़कों की स्थिति यह है कि पता ही नहीं चलता कि बुधनी में सड़कों में गड्ढे़ हैं या गड्डों में सड़कें।
जीतू पटवारी ने कहा कि बीस साल से सड़कों के नाम पर करोड़ों रुपयों का भ्रष्टाचार षिवराज और भाजपा सरकार में अनवरत हो रहा है। रेत के सैकड़ों डम्पर बुधनी की सड़कों पर दौड़ते हैं जिससे बड़ी संख्या में लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं, लेकिन भाजपा सरकार और शिवराजसिंह चौहान फिर भी आंखे मूंद कर बैठे हैं। पटवारी ने कहा कि इन विषम और विपरीत स्थितियों के चलते बुधनी की जनता अब पूरी तरह से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का मन बना बैठी है और 13 नवम्बर को जो मतदान होगा, उसमें कांग्रेस के पक्ष में परिणाम देखने को मिलेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे