West Bengal

बंगाल के लाेग भी राज्य में राष्ट्रपति शासन चाहते हैं : अग्निमित्रा पाल

भाजपा का विरोध प्रदर्शन

आसनसोल (बर्दवान), 5 मई (Udaipur Kiran) । मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर राज्य में धारा 356 लागू करने की मांग की है। आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से विधायक अग्निमित्रा पाल ने राज्यपाल का समर्थन करते हुए कहा कि यहां की जनता भी यही चाहती है।

वक्फ संसाेधन कानून को लेकर हुई पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा के विराेध में सोमवार को भाजपा ने आसनसोल के जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया। इसमें आसनसोल दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल, कृष्णेंदु मुखर्जी और सभी जिला स्तरीय पार्टी के नेता उपस्थित रहे।

इस दौरान अग्निमित्रा पाल से जब पूछा गया कि, क्या आप राज्य में धारा 356 लगाने काे लेकर राज्यपाल के फैसले का समर्थन करती हैं? इसके जवाब में विधायक अग्निमित्रा पाल ने कहा – देखिए, यह समर्थन का मामला नहीं है। हम नहीं चाहते कि नैतिक रूप से जो सरकार बनी है, वह गिरे। बंगाल की जनता ने इस सरकार को वोट दिया है। इस सरकार का कार्यकाल समाप्त होने और चुनाव होने पर प्रधानमंत्री मोदी की सरकार बनेगी, ऐसा हमारा विश्वास है। राज्यपाल ने अपनी रिपोर्ट दे दी है जिसका समर्थन बंगाल की जनता कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / गंगा

West Bengal

बंगाल के लाेग भी राज्य में राष्ट्रपति शासन चाहते हैं : अग्निमित्रा पाल

भाजपा का विरोध प्रदर्शन

आसनसोल (बर्दवान), 5 मई (Udaipur Kiran) । मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर राज्य में धारा 356 लागू करने की मांग की है। आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से विधायक अग्निमित्रा पाल ने राज्यपाल का समर्थन करते हुए कहा कि यहां की जनता भी यही चाहती है।

वक्फ संसाेधन कानून को लेकर हुई पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा के विराेध में सोमवार को भाजपा ने आसनसोल के जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया। इसमें आसनसोल दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल, कृष्णेंदु मुखर्जी और सभी जिला स्तरीय पार्टी के नेता उपस्थित रहे।

इस दौरान अग्निमित्रा पाल से जब पूछा गया कि, क्या आप राज्य में धारा 356 लगाने काे लेकर राज्यपाल के फैसले का समर्थन करती हैं? इसके जवाब में विधायक अग्निमित्रा पाल ने कहा – देखिए, यह समर्थन का मामला नहीं है। हम नहीं चाहते कि नैतिक रूप से जो सरकार बनी है, वह गिरे। बंगाल की जनता ने इस सरकार को वोट दिया है। इस सरकार का कार्यकाल समाप्त होने और चुनाव होने पर प्रधानमंत्री मोदी की सरकार बनेगी, ऐसा हमारा विश्वास है। राज्यपाल ने अपनी रिपोर्ट दे दी है जिसका समर्थन बंगाल की जनता कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / गंगा

Most Popular

To Top